नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर भाषण देने से पहले 16 साल की एक पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण के दौरान सयुंक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ-साथ कई नेताओं को झकझोर कर रख दिया. स्वीडन की रहने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, आपने हमारे सपने और हमारे बचपन को अपने खोखले शब्दों से छीना है. फिरभी मैं अभी भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बुरी तरह से बर्बाद हो रहा है. ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण के दौरान भावुक हो गईं उन्होंने कहा आपने हमें असफल कर दिया. नवयुवक समझते हैं कि आपने हमें छला है. हम सभी युवाओं की आंखें आप पर हैं अगर आपने हमें दोबारा बर्बाद किया तो हम आपको किसी कीमत पर माफ नहीं करेंगे. ग्रेटा थनबर्ग के पर्यावरण पर दिए गए इस भाषण से उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
पर्यावरण का पर भाषण देते हुए ग्रेट थनबर्ग ने कहा कि हम सब सामूहिक विलुप्ति की कगार पर बहुत तेजी से पहुंच रहे हैं, और आप लोग आर्थिक विकास की कोरी और काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं. आपने ये साहस कैसे किया. उन्होंने कहा कि अब दुनिया जाग चुकी है और आपको इसी वक्त लाइन खींचनी होगी. उनके इस शानदार भाषण की सोसल मीडिया पर कई जाने-माने लोगों ने जमकर तारीफ की है.
फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनकी ग्रेटा थनबर्ग की तरीफ करते हुए कहा कि आपने सही वक्त पर हम सब लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. अपनी पीढ़ी को एक साथ लाने और हमें बेहतर सोचने की जरूरत है.
वहीं सोशल मीडिया यूजर प्रीती सैनी ने भी ग्रेटा थनबर्ग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ग्रेट थनबर्ग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो शेयर करते हुए कहा कि ये तस्वीर ही काफी है.
वहीं सोशल मीडिया यूजर अमेला मेलर ने ग्रेटा थनबर्ग के भाषण को प्रेरणा ओत प्रोत करार दिया है.
सोशल मीडिया यूजर स्टीव बार्डले ने एक ग्राफ शेयर करते हुए कहा है कि किस तरह से नेताओं ने पर्यावरण के मुद्दे पर हमेशा धोखा दिया है.
वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ग्रेटा थनबर्ग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आप बहुत यंग और प्यारी लड़की हैं आप में अदभुत और उज्जवल भविष्य की तलाश है. आपसे मिलकर अच्छा लगा.
सोशल मीडिया यूजर रॉबिन जूलियन का कहना है कि थनबर्ग ग्रेटा के भाषण के बाद उनके पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं हैं.
सोशल मीडिया यूजर मैथ्यू लेविस भी ग्रेटा थन्बर्ग के भाषण की खूब तारीफ की. उनेका कहना है कि ग्रेटा ने सही वक्त पर हम सबके मुंह पर तमाचा मारा है.
ग्रेटा थन्बर्ग के बारे में भले लोगों ने आज से जाना हो लेकिन वह पिछले एक वर्ष से पर्यावरण पर काम कर रही हैं. ग्रेटा थन्बर्ग ने फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैंपेन चलाया हुआ है जिसके तहत वह हर शुक्रवार को अपने स्कूल के आगे पर्यावरण बचाने की तख्ती लिए खड़ी रहतीं हैं.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…