Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Greta Thunberg UN How Dare You Speech Social Media Reaction: संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल वार्मिंग पर नेताओं को आपकी हिम्मत कैसे हुई पूछने वाली ग्रेटा थनबर्ग की पूरी दुनिया कर रही तारीफ

Greta Thunberg UN How Dare You Speech Social Media Reaction: संयुक्त राष्ट्र में ग्लोबल वार्मिंग पर नेताओं को आपकी हिम्मत कैसे हुई पूछने वाली ग्रेटा थनबर्ग की पूरी दुनिया कर रही तारीफ

16 Saal Ki Ladki Ne UN Mein Leaders Se Poocha Hamein Barbaad Karne Ki Aapki Himmat Kaise Huee How Dare You: स्वीडन की 16 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र के उच्चस्तरीय जलवायु सम्मेलन के दौरान सोमवार को अपने भाषण से संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं को नसीहत दी. ग्रेटा ने अपने भाषण में कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना. हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं. लोग झेल रहे हैं, लोग मर रहे हैं पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो गया है. आप पैसों और विकास की बात कर रहे हैं, हम सबको बर्बाद करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई.

Advertisement
Greta Thunberg UN How Dare You Speech Social Media Reaction
  • September 24, 2019 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र में जलवायु परिवर्तन पर भाषण देने से पहले 16 साल की एक पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण के दौरान सयुंक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ-साथ कई नेताओं को झकझोर कर रख दिया. स्वीडन की रहने वाली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग ने कहा, आपने हमारे सपने और हमारे बचपन को अपने खोखले शब्दों से छीना है. फिरभी मैं अभी भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बुरी तरह से बर्बाद हो रहा है. ग्रेटा थनबर्ग ने अपने भाषण के दौरान भावुक हो गईं उन्होंने कहा आपने हमें असफल कर दिया. नवयुवक समझते हैं कि आपने हमें छला है. हम सभी युवाओं की आंखें आप पर हैं अगर आपने हमें दोबारा बर्बाद किया तो हम आपको किसी कीमत पर माफ नहीं करेंगे. ग्रेटा थनबर्ग के पर्यावरण पर दिए गए इस भाषण से उनकी जमकर तारीफ हो रही है.

पर्यावरण का पर भाषण देते हुए ग्रेट थनबर्ग ने कहा कि हम सब सामूहिक विलुप्ति की कगार पर बहुत तेजी से पहुंच रहे हैं, और आप लोग आर्थिक विकास की कोरी और काल्पनिक कथाओं के बारे में बातें कर रहे हैं. आपने ये साहस कैसे किया. उन्होंने कहा कि अब दुनिया जाग चुकी है और आपको इसी वक्त लाइन खींचनी होगी. उनके इस शानदार भाषण की सोसल मीडिया पर कई जाने-माने लोगों ने जमकर तारीफ की है. 

https://twitter.com/KiltLanderJP/status/1176248668766257157?fbclid=IwAR3lfgR0MYtzhVUHZI_RXGdLuU_VMTWDhfAp7bihXTJwYmOtiEf_Pa2VvRY

https://twitter.com/amyjccuddy/status/1176238722171441153?fbclid=IwAR2wT1zqAQYkm9pdfDslT6ajod17WI_YmVSs3w4lMFyF-5i_h1WOze-ciLo

फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने उनकी ग्रेटा थनबर्ग की तरीफ करते हुए कहा कि आपने सही वक्त पर हम सब  लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. अपनी पीढ़ी को एक साथ लाने और हमें बेहतर सोचने की जरूरत है. 

वहीं सोशल मीडिया यूजर प्रीती सैनी  ने भी ग्रेटा थनबर्ग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने ग्रेट थनबर्ग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोटो शेयर करते हुए कहा कि ये तस्वीर ही काफी है.

वहीं सोशल मीडिया यूजर अमेला मेलर ने ग्रेटा थनबर्ग के भाषण को प्रेरणा ओत प्रोत  करार दिया  है. 

https://twitter.com/Amelia_R_Mellor/status/1176324712244236288

सोशल मीडिया यूजर स्टीव बार्डले ने एक ग्राफ शेयर करते हुए कहा है कि किस तरह से नेताओं ने पर्यावरण के मुद्दे पर हमेशा धोखा दिया है. 

https://twitter.com/CoachSteve84/status/1176315979590225923

वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ग्रेटा थनबर्ग की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि आप बहुत यंग और प्यारी लड़की हैं आप में अदभुत और उज्जवल भविष्य की तलाश है. आपसे मिलकर अच्छा लगा. 

सोशल मीडिया यूजर रॉबिन जूलियन का कहना है कि थनबर्ग ग्रेटा के भाषण के बाद उनके पास कहने के लिए कोई शब्द  नहीं हैं.

https://twitter.com/RobinJullian/status/1176221879604060160

सोशल मीडिया यूजर मैथ्यू लेविस भी ग्रेटा थन्बर्ग के भाषण की खूब तारीफ की.  उनेका कहना है कि ग्रेटा ने सही वक्त पर हम सबके मुंह पर तमाचा मारा है.

ग्रेटा थन्बर्ग के बारे में भले लोगों ने आज से जाना हो लेकिन वह पिछले एक वर्ष से पर्यावरण पर काम कर रही हैं. ग्रेटा थन्बर्ग ने फ्राइडे फॉर फ्यूचर कैंपेन चलाया हुआ है जिसके तहत वह हर शुक्रवार को अपने स्कूल के आगे पर्यावरण बचाने की तख्ती लिए खड़ी रहतीं हैं.

Who is Greta Thunberg: जानें कौन है 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग जिसने यूएन क्लाइमेट एक्शन में दुनियाभर के नेताओं से पूछा- आपकी हिम्मत कैसे हुई?

Greta Thunberg UN Climate Action Summit How Dare You Speech: यूएन क्लाइमेट एक्शन में ग्लोबल वार्मिंग पर नेताओं से बोली 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग- आपकी हिम्मत कैसे हुई, लोग मर रहे हैं और आप पैसे और विकास की बात कर रहे हैं

 

Tags

Advertisement