Advertisement

पड़ोसी देश नेपाल में सरकार गिरी, फ्लोर टेस्ट हारे प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल

नई दिल्ली: पड़ोसी देश नेपाल में पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई है. प्रधानमंत्री प्रचंड संसद में बहुमत साबित करने में नाकाम रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्हें कुल 275 में से सिर्फ 63 सांसदों का समर्थन मिला. वहीं 194 सांसदों ने प्रचंड के खिलाफ […]

Advertisement
पड़ोसी देश नेपाल में सरकार गिरी, फ्लोर टेस्ट हारे प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल
  • July 12, 2024 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: पड़ोसी देश नेपाल में पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार गिर गई है. प्रधानमंत्री प्रचंड संसद में बहुमत साबित करने में नाकाम रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोर टेस्ट के दौरान उन्हें कुल 275 में से सिर्फ 63 सांसदों का समर्थन मिला. वहीं 194 सांसदों ने प्रचंड के खिलाफ मतदान किया है. मालूम हो कि नेपाल में सरकार बचाने/बनाने का बहुमत का आंकड़ा 138 है.

प्रचंड ने दिया प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा

संसद में बहुमत साबित करने में नाकाम रहे प्रधानमंत्री प्रचंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन समर्थक केपी शर्मा ओली देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं.

ओली और देउबा की पार्टी में हुआ गठबंधन

केपी शर्मा ओली की पार्टी CPN-UML ने शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस से गठबंधन कर लिया है. मालूम हो कि शेर बहादुर देउबा भारत समर्थक माने जाते हैं, वहीं ओली को चीन का करीबी माना जाता है. देउबा और ओली के बीच में पीएम पद को लेकर समझौता हो गया है. नई सरकार में करीब डेढ़ साल तक केपी शर्मा ओली प्रधानमंत्री बनेंगे. इसके बाद बचे हुए कार्यकाल के दौरान देउबा पीएम बनेंगे.

यह भी पढ़ें-

नेपाल लैंडस्लाइड हादसे में 7 भारतीयों की मौत, 50 यात्री अब तक लापता

Advertisement