नई दिल्ली: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने रविवार (19 मई) को 6 लोगों को स्पेस घूमने के लिए भेजा है. कंपनी ने न्यू शेपर्ड रॉकेट के जरिए इन लोगों को स्पेस भेजा है. बता दें कि स्पेस जाने वाले टूरिस्ट में आंध्र प्रदेश के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं. 30 वर्षीय गोपी बतौर टूरिस्ट स्पेस में जाने वाले पहले भारतवंशी बन गए हैं.
ब्लू ओरिजिन के मुताबिक, गोपी थोटाकुरा एक पायलट और एविएटर हैं. उन्होंने गाड़ी चलाने से पहले विमान चलाना सीख लिया था. गोपी ने इंटरनेशनल मेडिकल जेट पायलट के रूप में भी काम किया है. कॉमर्शियल जेट के साथ ही गोपी बुश, एरोबेटिक और सीप्लेन, ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून भी उड़ाते हैं.
गोपी थोटाकुरा के साथ ही जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन कंपनी ने 5 और लोगों को स्पेस में भेजा है. इनमें अमेरिका एयरफोर्स के पूर्व कैप्टन एड ड्वाइट, मेसन एंजेल, सिल्वेन चिरोन, केनेथ एल. हेस, कैरोल स्कॉलर औरगोपी थोटाकुरा शामिल हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि ब्लू ओरिजिन की 7वीं ह्यूमन स्पेसफ्लाइट NS-25 रविवार यानी 19 मई की सुबह पश्चिम टेक्सास में लॉन्च साइट वन से रवाना हुई.
Jeff Bezos: अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने बेचे 24 मिलियन के शेयर
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं मोहन भागवत के बयान से पूरी तरह असहमत…
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…