Advertisement

Elon Musk की वजह से हुआ गूगल के को-फाउंडर का तलाक? जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अब एक मीडिया रिपोर्ट के बाद फिर से उनका नाम चर्चा में आ गया है। इस बार मस्क की चर्चा दोस्त और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन के तलाक के साथ कथित कनेक्शन […]

Advertisement
Elon Musk की वजह से हुआ गूगल के को-फाउंडर का तलाक? जानें पूरा मामला
  • May 26, 2024 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अब एक मीडिया रिपोर्ट के बाद फिर से उनका नाम चर्चा में आ गया है। इस बार मस्क की चर्चा दोस्त और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन के तलाक के साथ कथित कनेक्शन को लेकर चल रही है।

क्यों हुआ तलाक?

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पूर्व पत्नी निकोल शनाहन के बीच हुए तलाक का कारण टेस्ला सीईओ एलन मस्क के साथ अफेयर है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एलन मस्क तथा निकोल शनाहन के बीच 2021 में कुछ समय के लिए अफेयर चला था, जो अंतत: शनाहन तथा सर्गेई ब्रिन की शादी टूटने क कारण बन गया।

सिर्फ 5 साल चली ब्रिन-शनाहन की शादी

बता दें कि निकोल शनाहन एक लॉयर हैं और वह अमेरिका के चुनाव में भी भाग ले रही हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ केनेडी जूनियर ने निकोल को उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना है। शनाहन और गूगल को-फाउंडर की 2018 में शादी के बंधन मेें बंधे थे। उनका ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और 5 साल के अंदर दोनों का तलाक हो गया।

यह भी पढ़ें-

शाहजहांपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर की बस से टक्कर में 11 की मौत

Advertisement