Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Google Doodle is celebrating the 80th birthday of Junko Tabei: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला जुन्को ताबेई को गूगल ने डूडल बनाकर किया सलाम, जानिए दुनिया की सबसे ऊंची चोटी चढ़ने की हैरतअंगेज कहानी

Google Doodle is celebrating the 80th birthday of Junko Tabei: माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुनिया की पहली महिला जुन्को ताबेई को गूगल ने डूडल बनाकर किया सलाम, जानिए दुनिया की सबसे ऊंची चोटी चढ़ने की हैरतअंगेज कहानी

Google Doodle is celebrating the 80th birthday of Junko Tabei: गूगल आज जापानी पर्वतारोही जुन्को ताबेई की जयंती मना रहा है, जो माउंट एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ने वाली पहली महिला थीं. गूगल डूडल में जुन्को ताबेई का एनीमेशन बनाया गया है.

Advertisement
Google Doodle is celebrating the 80th birthday of Junko Tabei
  • September 22, 2019 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. गूगल हमेशा डूडल बनाकर उन लोगों को सलाम करता है जिन्होंने अपने जीवन में यादगार काम किया. आज एक बार फिर जुन्को ताबेई (Junko Tabei) के बर्थडे के अवसर पर गूगल ने डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली जापानी महिला जुन्को ताबेई का 80 वां जन्मदिन गूगल मना रहा है. जुन्को ताबेई का जन्म जापान के फुकुशिमा के छोटे टाउन मिहारू में वर्ष 1939 में हुआ था.

वह वर्ष 1975 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ गईं और ऐसा करने वाली वह पहली महिला थीं. हालांकि, वह इस भेद से बहुत खुश नहीं थी. वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली 36वीं व्यक्ति के रूप में जानी जाती हैं. एक इंटरव्यू में, उन्होंने कहा, “मेरा एवरेस्ट पर पहली महिला बनने का इरादा नहीं था”

1969 में, जुन्को ताबेई ने एक क्लब का गठन किया, जो उन महिलाओं के लिए जापान का पहला लेडीज क्लब था, जिन्हें पहाड़ों पर चढ़ना पसंद था। यह, उसने इस सोच के खिलाफ खड़ा किया कि महिलाओं को घर के अंदर रहना चाहिए और घर और बच्चों की देखभाल करनी चाहिए.

PM Narendra Modi Meets Kashmiri Pandit In US: अमेरिका में हाउडी मोदी कार्यक्रम से पहले कश्मीरी पंडितों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- आपने बहुत कष्ट झेले हैं अब सभी के साथ मिलकर कश्मीर को दोबारा बनाएंगे जन्नत

Shahjahanpur Rape Case Accused Chinmayanand Arrested: शाहजहांपुर रेप केस में बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

Tags

Advertisement