Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • यूट्यूब मुख्यालय पर हुए हमले के बाद भावुक हुए गूगल के CEO सुंदर पिचाई, पत्र लिख कहा- हर मदद को तैयार

यूट्यूब मुख्यालय पर हुए हमले के बाद भावुक हुए गूगल के CEO सुंदर पिचाई, पत्र लिख कहा- हर मदद को तैयार

कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यूट्यूब हेडर्क्वाटर में हुए हमले पर दुख जताते हुए गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सुंदर पिचाई ने एक भावुक पत्र लिखा है. गूगल कम्युनिकेशन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर यह लेटर पोस्ट किया गया है. इस लेटर के जरिए उन्होंने पीड़ितों की हर संभव मदद करने की बात कही है. बता दें कि मंगलवार को कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यूट्यूब मुख्यालय पर एक महिला ने गोलीबारी कर 4 लोगों को घायल कर दिया था. इसके बाद महिला ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया.

Advertisement
Google CEO Sundar Pichai Birthday
  • April 4, 2018 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सैन ब्रूनोः कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यूट्यूब मुख्यालय पर हुए हमले के बाद गूगल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) सुंदर पिचाई ने दुख व्यक्त करते हुए एक भावुक पत्र लिखा है. गूगल कम्युनिकेशन के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस लेटर को ट्वीट किया गया है. लेटर के जरिए सुंदर पिचाई ने घायलों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया. साथ ही उन्होंने दुख की इस घड़ी में यूट्यूब परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की बात कही.

सुंदर पिचाई ने लेटर में लिखा, ‘दोपहर में जब हमारे कर्मचारी लंच कर रहे थे तो ब्रूनो के ऑफिस में शूटर होने की खबर मिली. सुरक्षा टीम फौरन वहां पहुंची और बिल्डिंग को खाली कराने का काम किया. बिल्डिंग में मौजूद लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया. हमारे लिए अच्छी खबर तब आई जब पता चला कि स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है. हमारी पूरी नजर घटना पर बनी हुई थी. हाल ही में आई ताजा जानकारी के अनुसार मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं. हम इन लोगों की मदद के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं.’

पिचाई ने आगे लिखा, ‘मैं आप सभी का आभारी हूं जो आपने कंपनी का समर्थन और सभी की सलामती के लिए प्रार्थना की. खासतौर पर सिक्योरिटी टीम का, जिन्होंने लोगों को सुरक्षित निकालने का काम किया. मुझे पता है कि आप सभी को इस हमले से झटका लगा है. मैं वादा करता हूं कि मैं गूगल परिवार के साथ खड़ा हूं और जो लोग घायल हुए हैं उनके परिजनों के साथ खड़ा हूं. आइए हम सब सुसान और यूट्यूब की पूरी टीम की मदद करते हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले पर संवेदनाएं प्रकट करते हुए कहा कि कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो में यूट्यूब मुख्यालय पर गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली. उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं.

बताते चलें कि सदर्न कैलिफॉर्निया की रहने वाली एक महिला मंगलवार को यूट्यूब मुख्यालय परिसर में दाखिल हुई और गोलीबारी कर उसने 4 लोगों को घायल कर दिया. जिसके बाद हमलावर महिला ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. सुरक्षा अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इस हमले का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं है. हमलावर महिला की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि वह यूट्यूब की पॉलिसी से आहत थी. महिला ने यूट्यूब के रेवेन्यू मॉडल से तंग आकर इस हमले को अंजाम दिया.

कैलिफोर्निया: सैन ब्रूनो में यूट्यूब हेडक्वार्टर पर महिला शूटर का हमला, कई घायल, हमलावर ढेर

Tags

Advertisement