Google Android On Russia नई दिल्ली, Google Android On Russia रुस और यूक्रेन युद्ध में गूगल ने रुस के खिलाफ एक बड़ा ऐलान किया है. Google कंपनी ने यह अनाउन्स किया है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कई सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. आइए इनके बारें में जानते हैं. रूस और यूक्रेन के […]
नई दिल्ली, Google Android On Russia रुस और यूक्रेन युद्ध में गूगल ने रुस के खिलाफ एक बड़ा ऐलान किया है. Google कंपनी ने यह अनाउन्स किया है कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कई सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. आइए इनके बारें में जानते हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 18 दिनों से भीषण मारकाट युद्ध जारी है. रुस के इस हरकत की वजह से पूरी दुनिया सकते में है. कई देशों ने रुस पर तरह- तरह के प्रतिबंध लगा दिए है और रुस पर बड़ी-बड़ी कंपनियों ने अपने कई सेवाओं पर रोक लगा दिया है. गूगल ने हल ही में अपना ऐसा फैसला लिया है जिससे रूस के एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को तगड़ा झटका मिला है.
गूगल ने अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में यह कहा है कि पेमेंट सिस्टम में हो रही रुकावट समस्या की वजह से Google Play ने रूस के यूजर्स के लिए कुछ समय के लिए अपना बिलिंग सिस्टम रोक दिया है. Google ने यह बात स्पष्ट कर दिया है कि रूस के एंड्रॉयड यूजर्स ऐप्स और गेम्स नहीं खरीद पाएंगे. साथ ही सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स नहीं कर सकेंगे और रूस में गूगल के यूजर्स प्ले स्टोर की मदद से डिजिटल गुड्स कि इन-ऐप पर्चेजेज भी नहीं कर पाएंगे. आप यह बात भी जान लिजिए कि फ्री ऐप्स अभी भी उपलब्ध रहेंगे.
गूगल ने अपने ऐलान में यह भी कहा है कि जो यूजर्स, वो पहले से गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से सब्सक्रिप्शन्स कर चुके हैं उन्हें सब्सक्रिप्शन्स को रिन्यू नहीं किया जाएगा बल्कि उन्हें हटा दिया जाएगा. गूगल ने रूस के यूजर्स के लिए यह बात भी रखा है कि वो एक महीने या एक साल का सब्सक्रिप्शन लिया है तो उन्हें इस सब्सक्रिप्शन को करेंट बिलिंग पीरिअड को पूरा करने का मौका दिया जाएगा.