Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अश्लील वीडियो देखने वालों के लिए खुशखबरी, गूगल के फैसले से झूम उठेंगे जानिए क्या पूरा मामला

अश्लील वीडियो देखने वालों के लिए खुशखबरी, गूगल के फैसले से झूम उठेंगे जानिए क्या पूरा मामला

नई दिल्ली: Google chrome का पूरी दुनिया में इंटरनेट सर्फिंग के लिए उपयोग किया जाता है. गूगल कोर्म अपने यूजर्स को एक ऐसी सर्विस भी देता है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले करते है. आपने सही समझा है हम बात कर रहे है. Incognito मोड की, जिसका इस्तेमाल लोग यह समझकर करते है […]

Advertisement
Google Chrome
  • October 7, 2024 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: Google chrome का पूरी दुनिया में इंटरनेट सर्फिंग के लिए उपयोग किया जाता है. गूगल कोर्म अपने यूजर्स को एक ऐसी सर्विस भी देता है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा पोर्न देखने वाले करते है. आपने सही समझा है हम बात कर रहे है. Incognito मोड की, जिसका इस्तेमाल लोग यह समझकर करते है कि इसमें सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होती. लेकिन खुद गूगल ने कोर्ट में यह बात कबूल की है कि कंपनी ने यूजर्स का डेटा रिकॉर्ड किया है. परंतु राहत की बात यह है कि गूगल अब इस डेटा को डिलीट करने वाली है.

गूगल के कारनामों का खुलासा

गूगल के कारनामों का खुलासा साल 2020 में तब हुआ जब अमेरिका के कैलिफोर्निया के फेडरल कोर्ट में गूगल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. गूगल पर यह आरोप लगे कि वह Incognito मोड में भी यूजर का सारा डेटा सेव करते है. और यूजर्स की सभी एक्टिविटी को ट्रैक करता है. गूगल ने मामले की सुनवाई के कोर्ट में इस बात से इंकार कर दिया. वहीं आरोप लगाने वाले ने गूगल को कहा कि कुल 5 अरब डॉलर (45 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना भरे या सभी यूजर्स को 4 लाख रुपए से ज्यादा का हर्जाना दे.

वहीं मामले के सामने आने के बाद गूगल ने होशियारी दिखाते हुए बहुत ही छोटे और पतले अक्षर में अपने ब्राउजर की शर्तों में एक लाइन में कहा कि इस डिवाइस का उपयोग करने वाले अन्य लोग आपकी गतिविधि नहीं देखें इसके लिए आप निजी रूप से ब्राउज़ कर सकते हैं.

गूगल पर लगे आरोप सही

जांच के बाद यह पाया गया कि गूगल पर लगे सभी आरोप सही है. जांच में दोषी पाए जाने के बाद गूगल ने यह फैसला किया है कि Incognito मोड के करोड़ों-अरबों यूजर्स का डेटा डिलीट करेगा. इस बात की जानकारी गूगल ने खुद कोर्ट में दी है. कोर्ट के फैसले से आप खुश हो सकते हैं या एक्टिविटी रिकॉर्ड होने पर दुखी.

ये भी पढ़े:

7 इस्लामिक देश एकजुट होकर मचाएंगे तबाही, अमेरिका-इजरायल की हालत खराब!https://newsx-abaaasaffhgjfyee.a01.azurefd.net/itvnetworkdata/inkhabar/world/7-islamic-countries-will-unite-and-wreak-havoc-the-condition-of-america-and-israel-will-worsen/

Advertisement