नई दिल्ली। कनाडा ने भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में गोल्डी बराड़ को शामिल किया है। कनाडा सरकार ने गोल्डी को ‘बी ऑन द लुक आउट’ (BOLO) सूची में रखा गया है। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ भारत में पहले से ही […]
नई दिल्ली। कनाडा ने भगोड़े टॉप 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में गोल्डी बराड़ को शामिल किया है। कनाडा सरकार ने गोल्डी को ‘बी ऑन द लुक आउट’ (BOLO) सूची में रखा गया है। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ भारत में पहले से ही मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। गोल्डी को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। लॉरेंस के तिहाड़ जेल जाने के बाद गोल्डी विदेश में बैठकर उसके गैंग को ऑपरेट करता है।
कनाडा सरकार ने मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में गोल्डी बराड़ को 15वां स्थान दिया है। जानकारी के मुताबिक रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) के कहने पर गोल्डी को इस सूची में शामिल किया गया है। इससे पहले इंटरपोल भी कनाडा पुलिस से गोल्डी बराड़ के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह चुकी है।
बता दें कि गोल्डी बराड़ के खिलाफ इंटरपोल के द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी है। इस नोटिस को भारत सरकार के कहने पर इंटरपोल ने जारी किया था। गोल्डी पहले से ही भारत में मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल है। उसके ऊपर हत्या, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश रचने और अवैध हथियारों की सप्लाई करवाने जैसे संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।