नई दिल्ली: दुनिया में आए दिन चोरी की कई घटनाएं होती रहती हैं। कभी आप किसी के घर, कभी स्टोर, तो कभी बैंक में चोरी की बात सुनते हैं, लेकिन कनाडा में चोरी की एक बेहद ही चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (International Airport) से सोने से भरा एक कंटेनर लापता […]
नई दिल्ली: दुनिया में आए दिन चोरी की कई घटनाएं होती रहती हैं। कभी आप किसी के घर, कभी स्टोर, तो कभी बैंक में चोरी की बात सुनते हैं, लेकिन कनाडा में चोरी की एक बेहद ही चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (International Airport) से सोने से भरा एक कंटेनर लापता हो गया। यह सोना एक हवाई अड्डे से दूसरे हवाई अड्डे तक जाने वाला था, लेकिन यह कहां से गायब हो गया, इसका पता अभी तक किसी को नहीं चल पाया है।
इस कंटेनर में रखे सोने की कीमत 121 करोड़ रुपए बताई जा रही थी।
आपको बता दें, यह घटना कनाडा के सबसे बड़े टोरंटो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आई है। यह कंटेनर 17 अप्रैल की रात पहुंचा। इसमें सोना और अन्य कीमती सामान था। 20 अप्रैल को पता चला कि यह पूरा का पूरा कंटेनर चोरी हो गया है। कनाडा की पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कंटेनर सोमवार को एक फ्लाइट से उतारने के बाद चोरी हो गया। इसमें सोना व बाकि कीमती सामान थे।
पुलिस इस कंटेनर की तलाश कर रही है। इस घटना को कनाडा के इतिहास की सबसे बड़ी चोरियों में से एक बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक विमान हवाईअड्डे पर आ गया है। हमेशा की तरह विमान को उतार दिया गया और माल को फ्लाइट से कार्गो होल्ड सुविधा में ले जाया गया। हालांकि, यह माल किस कंपनी का है, किस एयरलाइन से लिया गया है और इसका वजन कितना है, इस बारे में कुछ भी जानकारी देने से पुलिसकर्मी ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक वह यह सारी जानकारी सार्वजनिक नहीं कर सकते।
यह पहली बार नहीं है जब टोरंटो रीजनल एयरपोर्ट सोने की चोरी को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। सितंबर 1952 की शुरुआत में यहां सोना चोरी हो गया था। तब एक विमान टोरंटो से मॉन्ट्रियल पहुंचा था। विमान के उतरने के बाद पता चला कि इस उड़ान के 10 सोने के बक्से में से 4 चोरी हो गए थे। चोरी किए गए सोने की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उस समय के हिसाब से यह कनाडा के इतिहास में सोने की सबसे बड़ी चोरी थी। यह चोरी कैसे हुई, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है और यह घटना एक रहस्य बनी हुई है।