Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Gold Price Today: गोल्ड हुआ अब तक 1000 रुपए सस्ता, जानिए नए रेट्स

Gold Price Today: गोल्ड हुआ अब तक 1000 रुपए सस्ता, जानिए नए रेट्स

Gold Price Today: अगर आप गोल्ड खरीदना चाहते है तो इससे अच्छा मौका नहीं होगा. आज अगस्त से अब तक गोल्ड के दामों में 10000 रुपये तक की गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
Gold-Price-Down
  • February 27, 2021 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ आज तक आप ने सोने पर सुहागा जैसी कहावत सुनी होगी लेकिन सोने के दाम में भारी गिरावट के साथ ये कहावत सच होती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार भारतीय बाजार में लगातार चौथे दिन गुरुवार को सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. आज सोने के कारोबार में 8 महीने के निचले स्तर पर बना रहा. शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.12% बढ़कर 46,297 प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी वायदा 0.4% गिरकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपये सस्ता हो चुका है. जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है.

आज सोने की कीमतें दिल्ली सर्राफा बाजार में भाव 46,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए. जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है. पिछले कारोबारी महीनों के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 45,959 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,770.15 डॉलर प्रति औंस पर स्पाट था, लेकिन 0.6% की सप्ताहिक गिरावट के ट्रैक पर है.

आज चांदी की कीमतें में मामूली कमी दर्ज की गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी वायदा 0.4% गिरकर 68,989 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. वहीं पिछले कारोबारी महीनों में कीमती धातु 151 रुपये की बढ़त के साथ 69,159 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी का भाव 0.3% बढ़कर 27.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

Gold Price Down: रिकॉर्ड स्तर तक सस्ता हुआ सोना, जानिए कितने गिरे दाम?

Jeff Bezos Richest Person In The Word: जेफ बेजोस बने दुनिया के सबसे बड़े आदमी, एलन मस्क को पछाड़ा

Tags

Advertisement