नई दिल्ली/ सोना खरीदने वाली के लिए अच्छी खबर सामने आ रही हैं. बता दें कि फरवरी महीने में सोने और चांदी की कीमतों में काफी गिरावट देखी गई है. ऑल टाइम हाई सोने की कीमत में करीब 10 हजार रुपए तक की गिरावट आ चुकी है. करीब 8 महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है.
बता दें कि सोना 2020 में 28 फीसदी तक चढ़ गया था और अब 10 हजार रूपए तक गिर गया है. सिर्फ इसी साल यानी 2021 में सोने की कीमत में 4 हजार रुपए तक की गिरावट आ गई है. साथ ही साथ चांदी की कीमत में भी 10 हजार तक की गिरावट आ गई है.
मार्च महीने के कारोबारी दिन में सोने के दामों में थोड़ी तेजी देखी गई है. सोने के गिरावटी भाव पर सोमवार को ब्रेक लग गया. सोमवार को सोने का भाव 241 रुपये की तेजी के साथ 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,279 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. तो वहीं चांदी के दाम पर भी 781 रुपये की भारी तेजी के साथ 68,877 रुपये प्रति किलो ग्राम पर ब्रेक लग गया वहीं शुक्रवार को चांदी 67,419 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,753 डॉलर प्रति और चांदी तेजी के साथ 26.90 डॉलर प्रति पर चल रही थी. जानकारों की माने तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिक्री के वजह से सोने और चांदी के दामों में गिरावट आई है जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है. सर्रफा बाजार के जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमत में और गिरावट आ सकती है.
Gold Price Today: गोल्ड हुआ अब तक 1000 रुपए सस्ता, जानिए नए रेट्स
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
बड़े और छोटे शहरों में ओयो के रूम्स की बढ़ती लोकप्रियता के बीच कंपनी ने…
पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…
यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक…
बैंकों में राष्ट्रीय या क्षेत्रीय अवकाश होने पर ग्राहकों को ऑनलाइन सुविधाएं मिलती हैं. बैंक…
सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों दर्शकों के बीच चर्चा…