नई दिल्ली/ आज तक आप ने सोने पर सुहागा जैसी कहावत सुनी होगी लेकिन सोने के दाम में भारी गिरावट के साथ ये कहावत सच होती नजर आ रही है. जानकारी के अनुसार सोने के दामों में भारी गिरावट आई है. जिससे लोगों में खुशी है तो वहीं निवेशकों में इन दामों को लेकर दुख देखने को मिल रहा है. दरअसल सोने पर करीब 11 हजार की गिरावट आई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है बल्कि एक रिपोर्ट के अनुसार 1991 में भी सोने की खराब शुरूआत हुई थी. बता दें कि सोने के दामों में आई भारी गिरावट से निवेशकों और व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर उनमें दुख का माहौल देखने को मिल रहा है
क्यों आ रही है सोने की कीमतों में गिरावट
कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के बाद देश में आर्थिक गतिविधियां तेज हुई उद्योगिक गतिविधियां पटरी पर लौट आई है जिसके बाद चांदी की मांग तेज हो गई और सोने में भारी गिरावट देखने को मिल रही हैं. चांदी में निवेशकों को ज्यादा रिटर्न देखने को मिल रहा है जिस वजह से निवेशक अब सोने की जगह चांदी में निवेश करना पसंद कर रहे हैं.
शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख किया था. जिससे निवेशक बाजार में फिर पैसा लगाने लगे जिसके चलते सोने के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
दरअसल क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन ने निवेशकों को भारी रिटर्न दिया है. साल 2019 के मुकाबले 2020 में बिटक्वाइन के भाव में 5 गुना उछाल दर्ज किया गया था. वहीं इस साल अब तक बिटक्वाइन के भाव में करीब 79 फीसदी का उछाल आ चुका है जिससे बिटक्वाइन की कीमत 51431 डॉलर नए स्तर के पार पहुंच गई है. इससे निवेशकों का रुझान सोने से हटकर बिटक्वाइन की तरफ गया है.
अगर पिछले साल से सोने का रुख करे तो अगस्त महीने में सोने का उच्चतम दाम 46 हजार 200 रूपए प्रति 10 ग्राम था. जिसके बाद इस साल जनवरी में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 46 हजार के नीचे पहुंच गई थी. वहीं पिछले सप्ताह सोने में 860 रूपये की और गिरावट देखने को मिली साथ ही चांदी 50 रूपये घटकर बिकी.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…