Advertisement

सोने की 600  ईंटें,  एयरपोर्ट और फिंगरप्रिंट से सुराग…आखिर पुलिस कैसी पहुंची चोर के पास, पढ़ें पूरी कहानी

नई दिल्ली: विमान (plane) ने ज्यूरिख शहर से टोरंटो जाने के लिए उड़ान भरी थी. वो विमान (plane) बेहद खास था. क्योंकि उस विमान में यात्रा नहीं बल्कि 400 किलो सोना मौजूद था. विमान के टोरंटो में लैंड करने के बाद सोने से भरा कंटेनर वहीं एयरपोर्ट पर कार्गो के गोदाम के अंदर रख दिया […]

Advertisement
सोने की 600  ईंटें,  एयरपोर्ट और फिंगरप्रिंट से सुराग…आखिर पुलिस कैसी पहुंची चोर के पास, पढ़ें पूरी कहानी
  • April 23, 2024 9:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: विमान (plane) ने ज्यूरिख शहर से टोरंटो जाने के लिए उड़ान भरी थी. वो विमान (plane) बेहद खास था. क्योंकि उस विमान में यात्रा नहीं बल्कि 400 किलो सोना मौजूद था. विमान के टोरंटो में लैंड करने के बाद सोने से भरा कंटेनर वहीं एयरपोर्ट पर कार्गो के गोदाम के अंदर रख दिया गया. वहीं अंजाम दी गई कनाडा की सबसे बड़ी चोरी. फिर इसके बाद पुलिस ने अपना सबसे बड़ा ऑपरेशन करना शुरू किया. जिसका नाम था प्रोजेक्ट 24 कैरेट.

सोने की ईंटें को कहा पहुंचाना था?

स्विट्जरलैंड की राजधानी ज्यूरिख से उड़ान भर कर एयर कनाडा का एक कार्गो प्लेन कनाडा के टोरंटो हवाई अड्डे पर लैंड करता हुआ दिखता है. इस प्लेन में स्विट्जरलैंड की ही एक मेटल रिफायनिंग कंपनी के 6 हजार 600 सोने की ईंटे और 1.9 मिलियन कैनेडियन डॉलर की करेंसी मौजूद है, जिन्हें वैंकूवर बुलियन एंड करेंसी एक्सचेंज तक पहुंचाना है. 6 हजार 600 गोल्ड बार यानी सोने की ईंटों का वजन 900 पाउंड यानी लगभग 400 किलो है और खुले बाजार में इसकी कीमत 20 मिलियन कैनेडियन डॉलर यानी कि करीब 122 करोड़ रुपये के आस-पास बताई जा रही है. वहीं इसमें अगर कैनेडियन डॉलर वाली करंसी को भी जोड़ दिया जाए तो पूरा कंसाइनमेंट करीब 132 करोड़ रुपये का हो जाता है. जाहिर है कि एयर कनाडा के इस प्लेन में लदी ये चीजें बेहद कीमती होगी. वहीं इनकी देखभाल और सुरक्षा करना भी उतना  ही जरूरी था.

चोर अपनी पहचान छुपाना चाह रहे थे

पुलिस की मानें तो ये ज्वेल थीफ अपनी पहचान के साथ-साथ सोने की पहचान भी छुपाना चा रहे थे, क्योंकि उन्हें कहीं न कहीं डर था कि अगर सोने की पहचान साफ हो गई तो उनके पकड़े जाने का रास्ता भी खुल सकता है. इसलिए उन्होंने सोने को पिघलाना शुरु कर दिया. बहुत मुमकिन है कि उन पिघलाए हुए सोने का इस्तेमाल वेडिंग रिंगस, इनवेस्टमेंट क्वाइंस यानी सोने के सिक्के, आर्ट पीस, सोने के दांत, सेल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स में किया गया होगा. या फिर हो सकता है कि पिघलाए  हुए सोने को फिर से ईंटों में बना दिया गया होगा, ताकि उनकी पहचान न हो सके.

पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

फिलहाल पुलिस ने इस केस में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और नौ में से 6 ही पकड़ में आए है. लेकिन ये भी एक सच्चाई है कि चुराए गए सोने और करेंसी का ज्यादातर हिस्सा अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.

 

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कंपनी ने China Mobile को पछाड़ा, दुनिया भर में बनी नंबर 1

ये भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम के लिए Twinkle Khanna ने किया था डांस? आखिर क्यों करना पड़ा ऐसा काम…

Advertisement