Inkhabar logo
Google News
ईरान पर बरपेगा खुदा का कहर! सुप्रीम लीडर खामेनेई इजरायल से नहीं करेंगे समझौता

ईरान पर बरपेगा खुदा का कहर! सुप्रीम लीडर खामेनेई इजरायल से नहीं करेंगे समझौता

नई दिल्ली। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इजरायल से किसी भी तरह का समझौता करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर वो इजरायल से समझौता कर लेते हैं तो ईरान पर खुदा का कहर टूटेगा। ईरान अगर सैन्य, राजनीतिक या आर्थिक तरीके से इजरायल पर नरमी बरतता है तो उसे सजा मिलने से कोई नहीं रोक पायेगा।

ईरान को दबाना चाहता है अमेरिका-इजराइल

86 साल के खामेनेई ने कहा कि आज कुछ सरकारें अपने देश के बारे में न सोचकर प्रमुख शक्तियों के सामने झुक जाती है। अगर वे अपनी ताकतों का इस्तेमाल करेंगे तो दुश्मन का कड़ा मुकाबला कर सकते हैं। खामेनेई ने कहा कि अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान को दबाने में लगे हुए हैं।

बदला जरूर लेगा ईरान

बता दें कि 31 जुलाई को ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के पीछे इज्ररायल का हाथ बताया गया। तब से ईरान इजरायल से बदला लेना चाहता है क्योंकि उसने उसकी संप्रभुता को चुनौती दी है। इस्माइल ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण में शामिल होने गया था। उसकी हत्या के बाद से ईरान के तमाम नेता और सेना इजरायल से बदला लेने की बात कह रहे हैं।

 

यूक्रेन ने रूस के 82 गांव पर किया कब्ज़ा, भारी टेंशन में मोदी के बेस्ट फ्रेंड पुतिन!

Tags

Ayatollah Ali KhameneiIranIsmail Haniyehisrael
विज्ञापन