सऊदी अरब के बड़े शहरों में बाढ़ का रौद्र रूप और रेगिनस्तानी इलाकों में हरियाली देखकर दुनिया दंग है। इसे पैगंबर मोहम्मद की भविष्यवाणी बताकर कहा जा रहा है कि क़यामत के दिन करीब आ रहे हैं।
नई दिल्ली। सऊदी अरब के मक्का और मदीना पर क़यामत आकर टूट पड़ी है। भारी बारिश और बाढ़ के तबाही मचा रखी है। सोमवार से शुरू हुई बारिश आज भी जारी है। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। हजारों सालों से रेतीली जमीन में हरी घास उग गई है। जो शहर कभी बूंदाबूंदी को तरसता था वो भारी बारिश और बाढ़ के चपेटे में है। लोग इसे पैगंबर मोहम्मद की क़यामत की भविष्यवाणी कह रहे हैं।
सऊदी अरब के बड़े शहरों में बाढ़ का रौद्र रूप और रेगिनस्तानी इलाकों में हरियाली देखकर दुनिया दंग है। इसे पैगंबर मोहम्मद की भविष्यवाणी बताकर कहा जा रहा है कि क़यामत के दिन करीब आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर सऊदी के शहरों में हरियाली और बाढ़ की तस्वीरें शेयर की जा रही है। उनके निधन का भी जिक्र किया जा रहा है। पैगंबर मोहम्मद ने 1400 साल पहले कहा था कि जब तक लोगों के पास बहुत सारा धन नहीं हो जाएगा क़यामत का दिन नहीं आएगा। कयामत के दिनों में यह भी जिक्र किया गया था कि अरब के जमीनों पर फिर से हरी घास आएंगी। मैदान नदियों में बदल जाएगी। पवित्र शहर जहां कभी हरियाली ही हरियाली थी वो सब हरे-भरे हो जायेंगे।
सऊदी अरब के मक्का में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। pic.twitter.com/lR4oAYBkHy
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) January 7, 2025
मिली चेतावनी
मक्का-मदीना गए तीर्थयात्री इन शहरों में बारिश और हरियाली देखकर हैरान-परेशान हैं। इस्लामिक मान्यता वाले लोग इस कयामत की निशानी कह रहे। वहीँ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि भारी बारिश कर जलवायु परिवर्तन से हरियाली वापस आई है। एक्सपर्ट जलयवायु परिवर्तन को गंभीरता से लेने की चेतावनी दे रहे हैं।
अब मचेगा घमासान! कनाडा को ट्रंप ने बताया USA का राज्य, मैप देखकर ट्रूडो ने दिया मुंहतोड़ जवाब