नई दिल्ली: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार ने एक बार फिर से मोहम्मद युनूस की अंतरिम सरकार को फटकार लगाई है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चटगांव में हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की. इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश से हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा. साथ ही चरमपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि चटगांव में पैदा हुए तनाव के पीछे एक भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट वजह थी. मालूम हो कि चटगांव में ISKCON मंदिर और सनातन धर्म पर विवादित बयानों से बांग्लादेश के हिंदू समाज में काफी नाराजगी है. जिसे लेकर मंगलवार को हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया.
बता दें कि विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में जब हिंदू संगठनों से जुड़े लोग सड़कों पर उतर आए तो बांग्लादेशी आर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. उधर, चटगांव पुलिस ने बताया है कि विवादित सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. मालूम हो कि बांग्लादेश में अगस्त महीने से अब तक हिंदुओं पर हमले के 250 से अधिक केस सामने आए हैं.
यूनुस सरकार ने बांग्लादेशियों का जीना किया हराम, शेख हसीना को याद कर रो रहे मुस्लिम
अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे सांसद जिया उर रहमान संभल…
स्वर्ग जाते समय द्रौपदी, भीम, अर्जुन, नकुल और सहदेव की मृत्यु हो गई थी, केवल…
डायबिटीज (मधुमेह) आज के समय में एक गंभीर बीमारी बन चुकी है, जो लाखों लोगों…
कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…
पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये…
पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों…