नई दिल्ली। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी रूस- युक्रेन युद्ध में भारत की भूमिका को लेकर बड़ी बात कही है। जॉर्जिया मेलोनी ने कहा है कि भारत और चीन जैसे देश यूक्रेन में संघर्ष को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने उत्तरी इटली के सेर्नोबियो शहर में एम्ब्रोसेटी फोरम में यह बात कही।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद, इटली प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने कहा, “मेरा मानना है कि संघर्ष को हल करने में चीन और भारत की भूमिका है। एकमात्र ऐसी चीज़ जो नहीं हो सकती है, वह यह सोचना है कि यूक्रेन को छोड़ कर संघर्ष को हल किया जा सकता है। यूक्रेन का समर्थन करने का विकल्प सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित का विकल्प रहा है, और यह एक ऐसा विकल्प है जो नहीं बदलेगा।”
Italy | After meeting Ukraine President Volodymyr Zelenskyy, Italian Prime Minister Giorgia Meloni said, “I believe China and India have a role to play in resolving the conflict. The only thing that cannot happen is to think that the conflict can be solved by abandoning Ukraine.… pic.twitter.com/slZrTMKaQW
— ANI (@ANI) September 7, 2024
व्लादिमीर पुतिन ने क्या कहा ?
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में कहा था कि वे यूक्रेन से युद्ध के समाधान के लिए बातचीत करने को तैयार हैं। भारत, चीन या ब्राजील दोनों देशों के बीच मध्यस्थता कर सकते हैं। व्लादिवोस्तोक में 9वें ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए रूसी राष्ट्रपति ने कहा, “हम अपने दोस्तों और साझेदारों का सम्मान करते हैं, जो मुझे लगता है कि ईमानदारी से इस संघर्ष से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान चाहते हैं। मैं फिलहाल चीन, ब्राजील, भारत के नेताओं के संपर्क में हूं। मुझे इन देशों के नेताओं पर भरोसा है। वे समस्या को सुलझाने में भूमिका निभा सकते हैं।”