November 14, 2024
Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • तुरंत दफा हो! इस मुस्लिम देश में मुसलमानों को मिला देश छोड़ने का अल्टीमेटम, क्या भारत आकर बढ़ाएंगे बोझ
तुरंत दफा हो! इस मुस्लिम देश में मुसलमानों को मिला देश छोड़ने का अल्टीमेटम, क्या भारत आकर बढ़ाएंगे बोझ

तुरंत दफा हो! इस मुस्लिम देश में मुसलमानों को मिला देश छोड़ने का अल्टीमेटम, क्या भारत आकर बढ़ाएंगे बोझ

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : November 9, 2024, 8:26 am IST
  • Google News

नई दिल्ली। मुस्लिम देश क़तर ने अमेरिका के कहने पर बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अमेरिका के अनुरोध पर क़तर ने बड़ी संख्या में रह रहे हमास के नेताओं को देश से बाहर निकलने को कहा है। हमास के कई बड़े नेता क़तर की राजधानी दोहा में रह रहे हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने दो सप्ताह पहले क़तर को सूचित किया कि आपको अपनी राजधानी में हमास के नेताओं को शरण देना बंद करना होगा।

अमेरिका का कहना मानेगा क़तर

क़तर ने अमेरिका की बात मान ली है और हमास के लोगों को देश छोड़कर जाने को कहा है। ये लोग अपने पूरे परिवार के साथ दोहा में रह रहे। कतार ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द से जल्द वो लोग यहां से चले जाए। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने क़तर ने कहा कि हमास एक आतंकवादी समूह है। इसके लोगों ने अमेरिकी नागरिकों की जान ली है। कई लोगों को बंधक बनाया है। ऐसे में अमेरिका नहीं चाहता कि उसका साझेदार अपनी राजधानी में आतंकियों का स्वागत करें।

इस देश में लेंगे शरण

क़तर के अल्टीमेटम के बाद हमास के लोग अब कहां जायेंगे ये तो स्पष्ट नहीं है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि इन लोगों को देश छोड़ने के लिए अधिक समय नहीं दिया गया है तो ऐसे में हो सकता है कि सभी तुर्की जाए। बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क़तर को कहा था कि ये लोग हमास को चेतावनी दे कि अगर गाजा युद्ध रोकने पर सहमत नहीं हुए तो दोहा से निकाल फेंके जाएंगे।

 

CJI चंद्रचूड़ को हुई ट्रोलर्स की चिंता, जाते-जाते बोले सोमवार से तो ये बेरोजगार हो जाएंगे भाई? 

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन