जर्मनी: आज G-7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

जर्मनी: नई दिल्ली। पीएम मोदी आज जर्मनी के म्यूनिख में G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वो कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते है। जिसमें पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन शामिल है। बता दें कि इससे पहले पीएम कल यानि रविवार को दो दिवसीय जर्मनी दौरे पर म्यूनिख पहुंचे, जहां पर भारतीय समुदाय […]

Advertisement
जर्मनी: आज G-7 के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी,  इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Vaibhav Mishra

  • June 27, 2022 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जर्मनी:

नई दिल्ली। पीएम मोदी आज जर्मनी के म्यूनिख में G-7 के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान वो कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते है। जिसमें पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन शामिल है। बता दें कि इससे पहले पीएम कल यानि रविवार को दो दिवसीय जर्मनी दौरे पर म्यूनिख पहुंचे, जहां पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें संबोधित भी किया था।

जी-7 में रखेंगे अपना एक्शन प्लान

पीएम मोदी आज G-7 की बैठक का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान वो G-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे। बता दें कि जी-7 दुनिया की 7 सबसे बड़ी और विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों का संगठन है। जिसका ये 48वां शिखर सम्मेलन जर्मनी के म्यूनिख में हो रहा है। इस सम्मेलन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा को लेकर अपना एक्शन प्लान रखेंगे और चर्चा करेंगे।

आतंकवाद पर भी होगी चर्चा

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी G-7 देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान कई विषयों पर चर्चा करेंगे। जिसमें खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और आतंकवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं। पीएम मोदी आज G-7 देशों राष्ट्राध्यक्षों के इतर आमंत्रित सदस्य देशों के नेताओं से भी मुलाकात और द्विपक्षी संबंधों पर चर्चा करेंगे।

भारतीय समुदाय के लोगों ने किया स्वागत

गौरतलब है कि रविवार को म्यूनिख पहुंचने के बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों ने ज़ोरदार स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वो उनके स्वागत में मौजूद सभी में भारत की संस्कृति, एकता और बंधुत्व के भाव का दर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज भारत के हर गरीब को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है। कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में भारत पिछले दो साल से 80 करोड़ गरीबों के लिए मुफ्त राशन सुनिश्चित कर रहा है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement