Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • George H W Bush Passed Away: लंबी बीमारी के चलते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में निधन

George H W Bush Passed Away: लंबी बीमारी के चलते अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का 94 साल की उम्र में निधन

George H W Bush Passed Away: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का लंबी बीमारी के चलते 94 साल की उम्र में निधन हो गया. जार्ज अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति थे. इनका कार्यकाल 1989 से 1993 तक रहा है. इसके साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र और चीन में अमेरिका के राजदूत भी रह चुके हैं. जॉर्ज अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के साथ-साथ उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं

Advertisement
  • December 1, 2018 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का लंबी बीमारी के चलते 94 साल की उम्र में निधन हो गया. जार्ज अमेरिका के 41 वें राष्ट्रपति थे. इनका कार्यकाल 1989 से 1993 तक रहा है. इसके साथ ही वह संयुक्त राष्ट्र और चीन में अमेरिका के राजदूत भी रह चुके हैं. जॉर्ज अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के साथ-साथ उपराष्ट्रपति भी रह चुके हैं. 8 सालों तक जॉर्ज ने अमेरिका के उप-राष्ट्रपति का पद संभाला  है.

जॉर्ज बुश का अमेरिका के इतिहास में भी योगदान रहा है. इनके कार्यकाल के दौरान ही खाड़ी युद्ध हुआ था. इस दौरान ही जब इराक ने कुवैत पर हमला किया था तो जॉर्ज के जरिये ही अमेरिका सैन्य दखल देकर इराक के सद्दाम हुसैन को रोकने में कामयाब हुए था. जार्ज की पत्नी बारबर बुश का निधन  भी इसी साल 17 अप्रैल को हुआ था.

 

जॉर्ज को पिछले दिनों रक्तचाप की कमी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. जिसके बाद आज जार्ज ने दूनिया को अलविदा कह दिया है.  देश-विदेश से सभी ने जॉ़र्ज को श्रद्धांजली अर्पित की है. 

Video: अमेरिकी सीनेटर जॉन मैक्केन की अंतिम विदाई में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल को जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने दी टॉफी !

कब्र के अंदर से गायब हो गया इराक के पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन का शव

 

 

Tags

Advertisement