Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान में लड़कियों के स्कूलों पर गैस का वार, 100 से अधिक छात्राएं हॉस्पिटल में भर्ती

ईरान में लड़कियों के स्कूलों पर गैस का वार, 100 से अधिक छात्राएं हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली: सख्त इस्लामिक कायदे-कानून वाले देश ईरान में लड़कियों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बता दें, पिछले 3 महीनों में स्कूली छात्राओं पर इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. पश्चिम एशियाई देश ईरान में स्कूल जाने वाली लड़कियों पर एक बार फिर घातक हमला हुआ है. दरअसल यहां राजधानी […]

Advertisement
Gas attack on girls
  • March 2, 2023 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: सख्त इस्लामिक कायदे-कानून वाले देश ईरान में लड़कियों पर हमले के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बता दें, पिछले 3 महीनों में स्कूली छात्राओं पर इस तरह के कई मामले सामने आए हैं.

पश्चिम एशियाई देश ईरान में स्कूल जाने वाली लड़कियों पर एक बार फिर घातक हमला हुआ है. दरअसल यहां राजधानी तेहरान और उत्तर-पश्चिमी शहर अर्दबील के 10 स्कूलों को संदिग्ध केमिकल-गैस अटैक से निशाना बनाया गया है. इसके कारण कई छात्राओं की तबियत बिगड़ गई और 100 से अधिक छात्राओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

ईरानी स्‍कूलों के कई वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर देखे गए हैं. जिनमें स्‍कूल की लड़कियों की चीख-चिल्‍लाहट साफ़ देखी जा सकती है. ईरान में हर जगह निशाना बनी लड़कियों की काफी चर्चा हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई पीड़िताओं के माता-पिता के हवाले से पता चला कि ईरान की राजधानी तेहरान के पश्चिमी इलाके तेहरानसर के एक हाई स्कूल में लड़कियों पर जहरीला स्प्रे छिड़क दिया गया, जिससे कई छात्राओं की हालात बेहाल हो गई.

संकट में है छात्राओं की जान

माना जाता है कि ईरान की गिनती सख्त इस्लामिक कायदे-कानून वाले देश के रूप में की जाती है. यहां पिछले कुछ महीनों से हिजाब का विरोध चल रहा था वहीं अब महिला अधिकारों का विरोध करने वाले कट्टरपंथियों के हमले की घटनाएं बढ़ती नज़र आ रही है.

वहीं बुधवार को एक सांसद ने बताया कि यहां नवंबर में भी छात्राओं पर एक विषैली गैस से हमला किया गया था, उसके प्रकोप के चलते लगभग 1,200 छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत हुई और उनको अस्पताल में दाखिल कराया गया. खबरो के अनुसार, ईरानी संसद की स्वास्थ्य समिति प्रवक्‍ता ज़हरा शेखी ने बताया कि 1,200 में से लगभग 800 स्‍कूली छात्राएं तेहरान के दक्षिण शहर और 400 बोरुजर्ड के पश्चिमी शहर से थीं.

लड़कियों के स्कूलों को बंद करने की कोशिश

पिछले तीन महीनों में पूरे ईरान में स्कूली छात्राओं पर हमले के न जाने कितने ही मामले सामने आए है. वहीं एक सरकारी अधिकारी ने भी अपना डर ब्यान करते हुए बताया कि यह लड़कियों के स्कूलों को बंद करने का प्रयास हो सकता है. इसके चलते अब सुरक्षा बलों ने लड़कियों के स्कूलों पर संदिग्ध ज़हरीले हमलों के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Tripura में दोबारा सत्ता मिलने का भाजपा ने किया दावा, जानिए क्या कहता राजनीतिक समीकरण

Advertisement