कूड़ा उठाने वाला एक झटके में बना करोड़पति, कचरे में कुछ ऐसा खास चीज मिला

नई दिल्ली: कूड़ा उठाने वाला शख्स इस बात से अंजान था कि वह एक झटके में करोड़पति बनने वाला है. गरीब परिवार में जन्म लेने वाले इस शख्स को अचानक कचरे के ढेर में कुछ ऐसे सामन उसको पड़े हुए मिले कि वह करोड़पति बन गया. वह शख्स लंबे समय से कूड़े के व्यापार से जुड़ा हुआ है.

इस धंधे में परिवार के कई सदस्य हैं शामिल

दरअसल यह मामला ब्रिटेन के केंट में रहने वाले एक कूड़ा उठाने वाला शख्स का है. रिपोर्ट के अनुसार 47 साल के इस शख्स का नाम मार्टिन है. यह शख्स बचपन से ही कूड़े को उठाने का काम कर रहा है. उसके परिवार के कई सदस्य इस धंधे में शामिल हैं. हाल ही में मार्टिन को कुछ ऐसा कीमती चीज मिला कि ब्रिटेन में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में वायरल हो गया.

मार्टिन देखकर रह गया चकित

आपको बता दें कि रोज की तरह उस दिन भी मार्टिन कूड़ा कचरा उठाने के लिए अपने शहर के किनारे लगे एक ढेर पर पहुंचा तो वहां उसे कुछ खास चीज हाथ लगा. उन्‍हें कूड़ेदान के अंदर खास डिजाइनर सामान दिखाई दिए और इसके अलावा भी कई ब्रांडेड सामान मिले. जब उसने उन सामानों को देखा तो वह चकित रह गया.

कीमत करीब एक करोड़ के आसपास

उसने आसपास पता किया कि कहीं किसी का यह समान छूट तो नहीं गया लेकिन जब उन सामानों का कोई हक़दार नहीं मिला तो मार्टिन उन्हें अपने घर लाया. उसके बाद जब बाजार में उन सामानों की कीमत एक करोड़ के आसपास आंकी गई. उस शख्स का कहना है कि वह कूड़े कचरे से ऐसे सामानों को रखते थे जिसे री-साइकिल हो सकें. इनमें गत्‍ता और प्‍लास्टिक समान शामिल है. फिलहाल मार्टिन को कीमती सामान मिलने पर खूब चर्चा हो रही है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

binbritish garbagebritish mandesigner itemsdumpsterdumpster divedumpster dive ultadumpster diverdumpster diversdumpster divingdumpster diving 2022dumpster diving at ultadumpster diving for fooddumpster diving in americadumpster diving policedumpster finddumpster hauldumpster scoredumpstersfood in dumpsterfound in dumpstergarbagegarbage daygarbage persongarbage pickinggarbage truckMartintreasure in garbageकचराकरोड़ो का आइटमकूड़ाकूड़ा बीनने वालामार्टिन
विज्ञापन