नई दिल्ली : आज यानी 21 मई को जापान के हिरोशिमा जी 7 समिट की बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार यानी 2 मई से ही जापान दौरे पर हैं। जहां PM मोदी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी हुई। बाइडन ने मोदी की लोकप्रियता के […]
नई दिल्ली : आज यानी 21 मई को जापान के हिरोशिमा जी 7 समिट की बैठक हुई। इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार यानी 2 मई से ही जापान दौरे पर हैं। जहां PM मोदी की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी हुई। बाइडन ने मोदी की लोकप्रियता के चर्चों का बखान करते हुए उनसे उनका ऑटोग्राफ मांग लिया।
We held an in-person Japan-Australia-India-U.S- Quad Leaders' meeting following the in-person meeting held last year. It is of great significance that through cooperation among the Quad we demonstrate our determination to uphold the free and open international order based on the… pic.twitter.com/v8WELRPSyP
— ANI (@ANI) May 21, 2023
जापान के हिरोशिमा में आज क्वाड देशों के बीच जी 7 की बैठक हुई। जिसके दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी से उनका ऑटोग्राफ मांगा। बाइडन ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें नागरिकों से भारी संख्या में रिक्वेस्ट आ रहे हैं। इस बात पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी हामी भरी।
जी 7 की बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने मिलकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की चर्चा की। एंथनी अल्बनीज ने बताया कि सिडनी में PM मोदी के सामुदायिक स्वागत के लिए जिस कार्यक्रम का आयोजन होना है, उसमें केवल 20 हजार लोग ही शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास रिक्वेस्ट्स की भरमार आ रही हैं। जिससे प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का प्रमाण मिलता है।
TMKOC: तारक मेहता की रोशन भाभी भी हो चुकी हैं कास्टिंग काउच का शिकार, जानिए पूरी बात