नई दिल्ली: PM मोदी 6 दिनों के लिए जापान समेत तीन देशों के दौरे पर रवाना हो गए हैं. वहीं तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचेंगे. बता दें कि PM हिरोशिमा के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वो होने वाले जी-7 शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेंगे. वहीं समाचार एजेंसियों के मुताबिक ये खबर आ रही है कि PM मोदी अपने इस दौरे के दौरान युद्ध से प्रभावित रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे.
बता दें कि रूस यूक्रेन वार के बाद जेलेंस्की की PM मोदी के साथ ये पहली मुलाकात होगी.
बहरहाल समाचार एजेंसियों की खबर के मुताबिक PM मोदी के यूक्रेन दौरे के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करने का कार्यक्रम तो है पर दोनों नताओं के मुलाकात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं के मुलाकात के दौरान यूक्रेन में युद्ध के कारण बने हालात और उसके लिए शांति कैसे स्थापित करें इस विषय पर चर्चा की जा सकती हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल रूस ने एक विशेष सैन्य अभियान का नाम देते हुए यूक्रेन पर हमला किया था. वहीं रूस यूक्रेन के शुरुआती दौर में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कई बार प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ोन कर युद्ध रुकवाने के लिए अपील भी की थी. बता दें कि PM मोदी ने दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों से युद्ध के शुरुआत के दौरान ही शांति की अपील कर चुके हैं. PM मोदी, व्लादिमीर पुतिन की मौजूदगी में भी यह संदेश देते हुए कह चुके हैं कि किसी भी समस्या समाधान जंग नहीं है शांति बनाने की अपील करते हुए कहा था कि बातचीत कर के समस्या का हल निकला जा सकता है.
हालांकि भारत ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य वैश्विक कार्यक्रम में मंचों पर अपना निष्पक्ष रूप भी कायम रखा है. शांति का संदेश देने के साथ युद्ध रोकने की अपील करते हुए रूस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा लाये प्रस्तावों का बहिष्कार भी किया है. ऐसे में पूरी दुनिया की नजर दोनों नेताओं (PM मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की) के मुलाकात पर टिकी हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया और पॉपुआ न्यू गिनी भी जाने की खबर सामने आई है. बता दें कि शनिवार को PM मोदी जापान के हिरोशिमा में आयोजित क्वाड सम्मेलन में शामिल होंगे. फिर इसके बाद वे परमाणु हमले में घायल पीड़ितों की याद में बने हिरोशिमा स्मारक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. साथ ही PM मोदी का महात्मा गाँधी कि प्रतिमा का अनावरण करने का भी कार्यक्रम है.
ये भी पढ़ें :
सोनिया से बातचीत के बाद डिप्टी CM बनने के लिए तैयार हुए डीके शिवकुमार, कहा- पार्टी हित….
कर्नाटक: आज शाम बेंगलुरु में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, CM के लिए सिद्धारमैया के नाम पर लगेगी मुहर
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…