हमास चीफ हानियेह का अंतिम संस्कार आज, ईरानी सुप्रीम लीडर ने किया जंग का ऐलान

नई दिल्ली। इजराइली स्ट्राइक में मारे गए हमास चीफ हानियेह का आज अंतिम संस्कार आज किया जायेगा। इससे पहले उसके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। हमास चीफ को अंतिम विदाई जनता के सामने दी जाएगी। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने हमास चीफ के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। आज […]

Advertisement
हमास चीफ हानियेह का अंतिम संस्कार आज, ईरानी सुप्रीम लीडर ने किया जंग का ऐलान

Pooja Thakur

  • August 1, 2024 9:01 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली। इजराइली स्ट्राइक में मारे गए हमास चीफ हानियेह का आज अंतिम संस्कार आज किया जायेगा। इससे पहले उसके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा। हमास चीफ को अंतिम विदाई जनता के सामने दी जाएगी। ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने हमास चीफ के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया। आज क़तर के दोहा में हानियेह को दफनाया जायेगा।

ईरान ने किया युद्ध का ऐलान

इधर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने इजराइल पर हमला करने का आदेश जारी कर दिया है। अली खामेनेई ने कहा है कि वो इजरायल से इस्माइल हनियेह की हत्या का बदला लेंगे। हमास चीफ की मौत पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी प्रतिनिधि रॉबर्ट वुड ने कहा कि उन्हें हत्या के बारे में जानकारी नहीं थी।

यहां से शुरू हुई थी लड़ाई

7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग अब तक जारी है। हमास ने इजरायल पर आतंकी हमला कर दिया था, जिसमें 1200 निर्दोष लोग मारे गए थे। इसके अलावा हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था। 150 बंधक अभी भी हमास के कब्जे में है। हमास का दावा है कि इजरायल में अब तक 39 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों को हमले में मारा है। वहीं इजरायल का कहना है कि उनका ऑपरेशन हमास और उसके सहयोगियों का खात्मा करना है। अब तक उन्होंने 14 हजार से ज्यादा हमास आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है।

हानिया की मौत से टेंशन में ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई, उठाया ये कदम

Advertisement