टोक्यो : आज जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे का जापान की राजधानी टोक्यो में अंतिम संस्कार किया जाएगा. कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को टोक्यो के एक बौद्ध मंदिर में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या कर दी गई थी। एक शख्स ने उन्हें पीछे से गोली मार दी थी. उनकी इस हत्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के कई सुप्रीम लीडर्स ने शोक जताया था.
बीते सोमवार को पूर्व पीएम शिंज़ो आबे के परिवार और करीबी दोस्तों ने उन्हें याद करते हुए प्रार्थना सभा रखी थी. इस प्रार्थना सभा में जापान के मौजूदा प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा और अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलैंड भी मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार इस दौरान दुनिया भर के करीब ढाई हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें, शिंज़ो आबे को पीछे से गोली मारी गई थी. जापान टाइम्स की एक रिपोर्ट बताती है कि गोली लगने के कारण आबे की गर्दन ज़ख़्मी हो गई थी जिस कारण उनके सीने के भीतर ब्लीडिंग हुई जो उनके मौत का कारण बनी.
इस हत्या की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घटनास्थल से 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ा था. जापानी मीडिया की मानें तो यह हमलावर मैरीटाइम सेल्फ़-डिफेंस फ़ोर्स का सदस्य है. इस संदिग्ध हमलावर की पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है जो नारा शहर का ही रहने वाला बताया जा रहा है. जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के अनुसार, हमलावर ने यह हमला हैंडमेड गन से किया था. जब पुलिस ने संदिग्ध हमलावर के घर छापेमारी की तो वहाँ से विस्फोटक भी बरामद हुए थे.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…