नई दिल्ली। वारिस दे पंजाब का प्रमुख और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट ने सोमवार को बड़ा दावा किया। नेपाली अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की बात […]
नई दिल्ली। वारिस दे पंजाब का प्रमुख और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की तलाश जारी है। पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच नेपाली अखबार काठमांडू पोस्ट ने सोमवार को बड़ा दावा किया। नेपाली अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में अमृतपाल सिंह के नेपाल में छिपे होने की बात कही है। काठमांडू पोस्ट ने लिखा कि भारत सरकार ने नेपाल से कहा है कि अमृतपाल को भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भागने की कोशिश करने पर गिरफ्तार कर लिया जाए, इसके साथ ही खालिस्तानी नेता को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति भी न दी जाए।
नेपाली अखबार ने लिखा है कि काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने 25 मार्च को नेपाल के वाणिज्य सेवा विभाग को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में भारतीय दूतावास ने नेपाल की विभिन्न एजेंसियों से अनुरोध किया है कि यदि अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाए। बता दें कि, भारतीय दूतावास ने अभी तक ऐसे किसी पत्र की पुष्टि नहीं की है।
काठमांडू पोस्ट ने दावा किया है कि भारतीय दूतावास के पत्र की एक प्रति उसके पास है। उसी पत्र के आधार पर ही अखबार ने कहा है कि अमृतपाल सिंह नेपाल में छिपा हुआ है। इसके साथ ही अखबार ने कई स्त्रोतों का हवाला देते हुए ये भी कहा है कि भारतीय दूतावास के पत्र और अमृतपाल सिंह के व्यक्तिगत विवरण को होटल से लेकर एयरलाइंस तक सभी संबंधित एजेंसी को भेज दिया है।
गौरतलब है कि, भारतीय खुफिया एजेंसियों का ऐसा मानना है कि अमृतपाल सिंह के पास अलग-अलग पहचान के कई फर्जी पासपोर्ट हैं। 18 मार्च को पंजाब पुलिस ने जब खालिस्तानी नेता के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, उसके बाद से वो फरार है। पंजाब के जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने के बावजूद कट्टरपंथी अलगाववादी वहां से पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गया। पिछले लगभग 10 दिनों से पंजाब पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां करीब 9 राज्यों में अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही हैं।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद