फ्रांस की सरकार ने चिकित्सकों और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद आपसी सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष करने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. फ्रांस में हाल ही में 11 साल की लड़कियों से जुड़े दो बहुचर्चित मामले सामने आने के बाद सरकार ने आपसी सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष तय की है. यह जानकारी देश की समानता मंत्री मर्लिन शिअप्पा ने दी. स्थानीय मीडिया के अनुसार, शिअप्पा ने कहा कि सरकार ने चिकित्सकों और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद आपसी सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष करने का फैसला किया है.
उन्होंने कहा कि 21 मार्च को मंत्रिमंडल के समक्ष एक नया कानून पेश किया जाएगा. बीबीसी की खबर के अनुसार, वर्तमान कानून में 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ यौन संबंध बनाने पर आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा, लेकिन अभियोजन पक्ष को यह सिद्ध करना होगा कि यौन संबंध जबरदस्ती बनाए गए हैं. मौजूदा कानून के अनुसार, अगर हिंसा और जबरदस्ती के साक्ष्य नहीं मिलते हैं तो बचाव पक्ष पर नाबालिग के साथ मात्र यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज होगा दुष्कर्म का नहीं. इस मामले में अधिकतम पांच साल जेल और 75,000 यूरो (87,000 डॉलर) के जुर्माना की सजा का प्रावधान है. बालिग और नाबालिग से यौन उत्पीड़न के मामले में सजा समान है, लेकिन दुष्कर्म के मामले में ज्यादा कठोर दंड है. सरकार कुछ सप्ताह में यौन उत्पीड़न और यौन हिंसा के नए नियमों के साथ-साथ सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु का कानून लागू करेगी.
ले फिगारो समाचारपत्र के अनुसार, एकता और स्वास्थ्य मंत्री एग्नेस बुजिन ने कहा कि सहमति से यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु निर्धारित करने से सामूहिक जागरूकता फैलेगी, जिससे हर कोई इस पर भी विचार करेगा कि क्या वैध है और क्या अवैध. पिछले साल नवंबर में एक 30 वर्षीय दुष्कर्म आरोपी को बरी कर दिया गया था क्योंकि अदालत ने 11 वर्षीय पीड़िता के साथ यौन संबंध के मामले में जबरदस्ती, अचानक, डराकर या हिंसा का कोई साक्ष्य नहीं मिला था.
OMG आयुष्मान खुराना ने भूमि पेडनेकर की सेक्स लाइफ को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
एक्ट्रेस शम्मी का 89 साल में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर
श्रीदेवी की बेटियां जाह्नवी-खुशी पर भद्दे कमेंट्स से भड़कीं अंशुला, बोलीं- मेरी बहनों को ऐसा न बोलें वरना