नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे. रूस और यूक्रेन में पिछले ढाई साल से जारी जंग के बीच उनका कीव पहुंचना पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है. पीएम के यूक्रेन दौरे के बीच रूस ने पाकिस्तान से नजदीकी बढ़ानी शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के सबसे भरोसेमंद दोस्त रूस ने पाकिस्तान को हथियार दिया है. रूस की एक कंपनी से पाकिस्तान ने चोरी-छिपे सुपरकैम S250 ड्रोन ख़रीदे हैं. भारत के डिफेंस एक्सपर्ट्स ने इस डील का खुलासा किया है.
बता दें कि यूक्रेन दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ बैठक में रूस को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही शांति का पक्षधर है. कुछ दिनों पहले ही मैंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. इस दौरान मैंने उनकी आंख से आंख मिलाकर कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है.
पीएम की यूक्रेन यात्रा भारत की विदेश नीति में अहम साबित हो सकती है. भारत और रूस के बीच हमेशा से ऐतिहासिक संबंध रहे हैं. अभी रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है, ऐसे में पीएम की यात्रा पश्चिमी देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. साथ ही साथ यूक्रेन यात्रा से मोदी दुनिया को यह संदेश देना चाहते हैं कि भारत संवाद और कूटनीति के द्वारा संघर्ष को समाप्त करने पर जोर देता है.
PM मोदी के कीव पहुंचने से पहले रेड सायरन अलर्ट बंद, यूक्रेन के लोगों की सुनहरी सुबह
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…