• होम
  • दुनिया
  • ‘इंसान से जिंदा शैतान बनने की सनक’… कटवा ली जीभ और होंठ, सिर पर उगवाए सींग

‘इंसान से जिंदा शैतान बनने की सनक’… कटवा ली जीभ और होंठ, सिर पर उगवाए सींग

पेड्रो हेनरिक सिल्वा डॉस सैंटोस की कहानी किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं है. आठ साल पहले शुरू हुआ उनका बॉडी मॉडिफिकेशन का सफर आज उन्हें एक ऐसी शख्सियत बना चुका है. जिसे लोग 'जिंदा शैतान' कहकर पुकारते हैं.

Body Modification
inkhbar News
  • March 26, 2025 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

Body Modification: ब्राजील के 31 वर्षीय पेड्रो हेनरिक सिल्वा डॉस सैंटोस की कहानी किसी फिल्मी किरदार से कम नहीं है. आठ साल पहले शुरू हुआ उनका बॉडी मॉडिफिकेशन का सफर आज उन्हें एक ऐसी शख्सियत बना चुका है. जिसे लोग ‘जिंदा शैतान’ कहकर पुकारते हैं. टैटू और शरीर में बदलाव के प्रति उनका जुनून इस कदर बढ़ा कि अब वे सिर से पांव तक रंग-बिरंगे टैटू से ढंके हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सिर पर सिलिकॉन ट्रांसप्लांट से सींग उगवाए और जीभ व होंठ को दो हिस्सों में कटवा लिया. यह उनकी अब तक की सबसे दर्दनाक प्रक्रिया थी. लेकिन पेड्रो इसे अपने जुनून का हिस्सा मानते हैं.

शुरूआत से लेकर सनक तक का सफर

पेड्रो ने आठ साल पहले अपने शरीर को बदलने की शुरुआत की थी. पहले यह एक शौक था. लेकिन धीरे-धीरे यह उनके जीवन का हिस्सा बन गया. आज उनका पूरा शरीर टैटू से सजा है और सिर पर सींग उनकी पहचान बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य अपने शरीर को एक कैनवास की तरह सजाना है. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं. लेकिन साथ ही ट्रोल्स उन्हें ‘शैतान’ कहकर ताने भी मारते हैं. फिर भी पेड्रो का कहना है कि वे अपने इस अनोखे रूप से खुश हैं और इसे बदलने का कोई इरादा नहीं रखते.

सबसे दर्दनाक अनुभव

‘नीड टू नो’ को दिए एक इंटरव्यू में पेड्रो ने खुलासा किया कि होंठ और जीभ को दो हिस्सों में कटवाना उनकी जिंदगी का सबसे दर्दनाक अनुभव था. प्रक्रिया के दौरान एनेस्थीसिया ने दर्द को कम रखा. लेकिन इसका असर खत्म होते ही असहनीय पीड़ा शुरू हो गई. इसके बावजूद पेड्रो इसे सहन करने को तैयार थे. वे कहते हैं. ‘यह मेरा जुनून है और इसके लिए मैं हर दर्द बर्दाश्त कर सकता हूं.’ इस प्रक्रिया ने उनके चेहरे को और भी असामान्य बना दिया. जिसे देखकर लोग हैरान रह जाते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pedro Kenso (@pedrokenso)

परिवार का साथ लेकिन समाज का तंज

दो बच्चों के पिता पेड्रो को अपनी पत्नी वैनेसा मेंडेस डॉस सैंटोस और बच्चों माइकेली (10) व पिएत्रो (4) से पूरा समर्थन मिलता है. वे कहते हैं ‘मेरा परिवार मेरे साथ है इसलिए मुझे बाहरी दुनिया की परवाह नहीं.’ हालांकि सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर आलोचना का शिकार होना पड़ता है. कुछ लोग उनके रूप को देखकर कहते हैं. ‘यह शैतान जैसा दिखता है.’

2,000 पाउंड (लगभग 2.21 लाख रुपये) खर्च

पेड्रो ने अब तक बॉडी मॉडिफिकेशन पर करीब 2,000 पाउंड (लगभग 2.21 लाख रुपये) खर्च किए हैं. ब्राजील में ऐसी प्रक्रियाएं अपेक्षाकृत सस्ती होने के कारण उनका खर्च कम रहा. वे कहते हैं कि यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. उनका इरादा अपने शरीर को और भी अनोखा बनाने का है. पेड्रो के लिए यह सिर्फ शारीरिक बदलाव नहीं बल्कि उनकी पहचान और जुनून का प्रतीक है.

यह भी पढे़ं-  कुणाल कामरा का नया तंज: ‘सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी आई’, निर्मला सीतारमण पर साधा निशाना