नई दिल्ली: फ्रांस जल्द ही अपने मशहूर राफेल फाइटर जेट का नया और उन्नत मॉडल लॉन्च करने जा रहा है, जिसे ‘सुपर राफेल’ या ‘राफेल F5’ कहा जा सकता है। इस विमान को खासतौर पर अमेरिका के F-35 फाइटर जेट से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जा रहा है। डसॉल्ट एविएशन कंपनी, जो राफेल विमान बनाती है, इसे विकसित कर रही है।
इस नई पीढ़ी के राफेल विमान का लक्ष्य है 2030 तक बाजार में अपनी पहचान को और मजबूत करना। अमेरिकी F-35 की बढ़ती लोकप्रियता से चुनौती मिल रही है, लेकिन सुपर राफेल इसे मात देने की पूरी तैयारी कर रहा है।
सुपर राफेल में उन्नत जैमिंग रडार और मिसाइल सिस्टम लगाए जाएंगे, जिससे यह मौजूदा राफेल की कमजोरियों को दूर करेगा। इसे फ्रांस और ब्रिटेन द्वारा संयुक्त रूप से विकसित गाइडेड मिसाइलें ले जाने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है। इनमें भविष्य की क्रूज मिसाइल और एंटी-शिप मिसाइलें भी शामिल होंगी।
इस नए वर्जन में उन्नत टारगेटिंग पॉड जोड़ा जाएगा, जो टैलियोस और रीको एनजी की क्षमताओं को मिलाकर अधिक सटीकता प्रदान करेगा। इसके साथ-साथ, इसे nEUROn नामक विंगमैन ड्रोन के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार किया जाएगा, जिससे इसके हमले और बचाव की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी।
इस विमान को इस तरह से डिज़ाइन किया जाएगा कि पायलट खुद से इसे नियंत्रित कर सकें, जिससे न सिर्फ विमान, बल्कि अन्य रक्षा प्रणालियों की भी सुरक्षा हो सकेगी। इसमें अत्याधुनिक रडार जैमिंग और आत्मरक्षा तकनीक भी होंगी, जो इसे दुश्मनों के खतरनाक हमलों का सामना करने के लिए और भी मजबूत बनाएंगी।
फ्रांस को उम्मीद है कि सुपर राफेल फाइटर जेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी खास जगह बनाएगा और अमेरिका के F-35 को कड़ी टक्कर देगा। फ्रांस का मानना है कि इस नए विमान की तकनीक और ताकत, आने वाले वर्षों में इसे दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर जेट्स में शामिल करेगी।
ये भी पढ़ें:63 साल के शख्स का लिंग बन रहा था हड्डी, दुर्लभ मामला देख डॉक्टर भी रह गए हैरान
ये भी पढ़ें:मालदीव की बड़ी भूल! चीन के इस जाल में और फंस रहा है देश, राष्ट्रपति मुइज्जू की नीतियों से बढ़ा खतरा
राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. पहाड़ों पर…
बेंगलुरु में सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ने एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो…
आज सूर्य के धनु राशि में गोचर होने से उभयचरी योग बन रहा है. व्यवसाय…
इस बैठक में रेडी टू इट पॉपकॉर्न को लेकर नया फरमान आया है. अब मॉल…
भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव को लेकर अभिनेत्री काजल राघवानी ने सनसनीखेज…
क्रिसमस बेहद करीब है और जर्मनी समेत तमाम देशों में क्रिसमस की तैयारियां जोर-शोर से…