पेरिस. फ्रांस और मोदी सरकार के बीच 36 राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे पर फ्रांस ने सफाई देते हुए कांग्रेस के सभी आरोपों को खारिज किया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि फ्रांस की कंपनी ने भारतीय पाटर्नर (रिलायंस डिफेंस) को गलत तरीके से चुना है. साथ ही फ्रांस की कंपनी डसाल्ट एवियेशन और भारत सरकार के बीच जो राफेल लडाकू विमानों खरीदने को लेकर डील हुई है उसमें ज्यादा पैसा दिए गए है. जहां एक ओर फ्रांस ने इस आरोपों को नकारा है, वहीं अनिल अंबानी की वाली रिलायंस डिफेंस लिमिटेड ने आरोप वापिस नहीं लेने पर कांग्रेस पर मुकदमा करने की धमकी दी है.
कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है कि जहाजों की कीमत 526 करोड़ है, जबकि सौदा 1571 करोड़ का हुआ है. राफेल डील पर अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोर्चा खोल दिया है. राहुल ने ट्वीट कर राफेल डील पर सवाल उठाए हैं. वहीं पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राफेल सौदे में अपने उद्योगपति दोस्त के लिए देश की सुरक्षा से समझौता किया. इस डील से सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचेगा. सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि ये 526 करोड़ की डील मोदी सरकार ने 1571 करोड़ में की है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि साल 2012 में यूपीए सरकार ने फ्रांस से एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए जिस रकम में डील की थी. मोदी सरकार ने उससे तीन गुना ज्यादा रकम देकर एयरक्राफ्ट खरीद रही है. इस दौरान कांग्रेस ने मोदी सरकार पर रिलायंस डिफेंस लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था. इस कंपनी ने फ्रांस की डसाल्ट एवियेशन के साथ मिलकर 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है? बता दें कि डील के मुताबिक, 36 राफेल फाइटर जेट विमान मिलने हैं. पहला विमान सितंबर 2019 तक मिलने की उम्मीद है और बाकी के विमान बीच-बीच में 2022 तक मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा- राफेल डील पर पीएम नरेंद्र मोदी से क्यों नहीं होते सवाल?
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…