France Fuel Protest Yellow vests Movement: फ्रांस इस समय हिंसक गृहयुद्ध जैसे हालातों का सामना कर रहा है. पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने के साथ शुरू हुआ आंदोलन हिंसक रूप अख्तियार कर चुका है. इस हिंसा में अबतक 100 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. जबकि 300 के करीब लोग गिरफ्तार किए जा चुके है. देश की परिस्थिति को देखते हुए सरकार आपातकाल लगाने का विचार कर रही है.
पेरिस. फ्रांस इन दिनों गृहयुद्ध जैसे हालातों से गुजर रहा है. महंगाई और टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ के फ्रांस के युवा सड़कों पर उतर चुके हैं. पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्स घटाने की मांग के साथ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंसक हो चुका है. राजधानी पेरिस सहित देश के अन्य शहरों में लाखों लोग सरकारी संपतियों को निशाना बना रहे है. विरोध प्रदर्शन में अबतक 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. करीब 35 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए है. विशेषज्ञों की नजर में फ्रांस में जारी यह विरोध प्रदर्शन पिछले एक दशक का सबसे बड़ा है. हालात इतने नाजूक हो चले है कि फ्रांस की सरकार आपातकाल लगाने का विचार कर रही है.
शनिवार से हिंसक हुआ प्रदर्शन रविवार को और उग्र हो गया. आज (रविवार) राजधानी पेरिस में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई कारों और सरकारी संपतियों को आग के हवाले कर दिया. पेरिस के बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार के प्रवक्ता बेंजामिन ग्रिवो ने आपातकाल लगाए जाने के संकेत दिए है। बेंजामिन ग्रिवो ने रविवार को कहा कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण तरीके से चर्चा की अपील की है। रेडियो-1 से बात करते हुए ग्रिवो ने कहा, “हम उन कदमों के बारे में सोच रहे हैं, जिनसे ऐसी घटनाएं दोबारा होने से रोकी जा सकें। हर सप्ताह प्रदर्शनकारियों को हिंसा और बैठक का मौका नहीं दिया जा सकता।”
मिली जानकारी के अनुसार अबतक विरोध कर रहे करीब 290 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फ्रांस में जारी विरोध-प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए है. इन वीडियो में प्रदर्शनकारियों के गुस्से को साफ तौर पर देखा जा सकता है. बताते चले कि फ्रांस में जारी इस विरोध प्रदर्शन का तीसरा सप्ताह है. फ्रांस के हजारों लोग बीते तीन शनिवार से पेट्रोलियम उत्पादों पर बढाए गए कर के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं
https://twitter.com/TheHawksOps/status/1069141691557384192
https://twitter.com/realHus/status/1069041904820674561
गौरतलब हो कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना की यात्रा पर थे. मैक्रों रविवार को फ्रांस लौट सकते हैं. प्रतिष्ठित वेबसाइट डेली जनलर के अनुसार फ्रांसीसी प्रधानमंत्री एडौर्ड फिलिप पोलैंड में होने वाली पर्यावरण सम्मेलन को निरस्त कर रविवार को फ्रांस लौटने वाले हैं. फ्रांस वापस आ कर पीएम फिलिप और राष्ट्रपति मैक्रों देश की स्थिति पर आला अधिकारियों से बातचीत करेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि मैक्रों विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों से भी बात कर सकते हैं.
फ्रांस के इस प्रदर्शन को ‘येलो वेस्ट’ का नाम भी दिया गया है। इसमें प्रदर्शनकारी पीले रंग की वेस्ट पहनकर प्रदर्शन कर रहे हैं। फ्रांस सरकार की दुविधा यह है कि जारी प्रदर्शन का कोई नेता नहीं है. हजारों की संख्या में लोग बिना किसी चेहरा के अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. लिहाजा सरकार के पास यह विकल्प नहीं है कि वह प्रदर्शनकारियों के नेता से मिलकर बातचीत कर सके.
https://www.youtube.com/watch?v=Y6Tdqm-xwoE