Inkhabar logo
Google News
France: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच फ्रांस की पीएम ने दिया इस्तीफा, ये है कारण

France: राजनीतिक उथल-पुथल के बीच फ्रांस की पीएम ने दिया इस्तीफा, ये है कारण

नई दिल्ली: फ्रांस की पीएम एलिजाबेथ बोर्न ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे देने की वजह नए इमिग्रेशन कानून पर हालिया राजनीतिक तनाव को माना जा रहा है. इसी के साथ आने वाले दिनों में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए नई सरकार नियुक्त करके नई गति हासिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

एलिजाबेथ बोर्न ने बताया क्यों दिया इस्तीफा

अपने इस्तीफे देने के बाद एलिजाबेथ बोर्न ने बताया कि उन्होंने नया पीएम नियुक्त करने की राष्ट्रपति मैक्रों की इच्छा के अनुरूप इस्तीफा दे दिया है. एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा पिछले माह के अंत में मैक्रों द्वारा समर्थित विवादास्पद इमिग्रेशन कानून के पारित होने के बाद आया, जिसका मक़्सद अन्य उपायों के अलावा कुछ विदेशियों को निर्वासित करने की सरकार की क्षमता को बेहतर बनना था।

अपको बता दें कि प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफे के बाद फ्रांस को पहला गे प्राइम मिनिस्टर मिल सकता है. इसमें 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गैब्रिएल अटाल को रेस में सबसे आगे माना जा रहा है. अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो फ्रांस के सबसे युवा गे पीएम होंगे. इसके अलावा रक्षा मामलों के मंत्री सबेस्टियन लीकार्नू और पूर्व कृषि मंत्री जूलियन डिनॉरमेंडी का नाम चर्चा में है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Tags

Elisabeth Borne resignsEmmanuel MacronFrance PM ResignFrench Prime Minister Resign
विज्ञापन