September 8, 2024
  • होम
  • France: 300 भारतीयों से भरी फ्लाइट फ्रांस में रोकी गई, जानें क्या है कारण?

France: 300 भारतीयों से भरी फ्लाइट फ्रांस में रोकी गई, जानें क्या है कारण?

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : December 23, 2023, 8:54 am IST

नई दिल्लीः फ्रांस में भारतीय यात्रियों को ले जा रहे एक विमान को रोक दिया गया है. अंदेशा है कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा है. फ्रांस स्थित भारतीय मिशन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यात्रियों की भलाई और सुरक्षा महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि फ्लाइट दुबई से निकारागुआ के लिए थी।

भारतीय दूतावास ने जारी किया ट्वीट

भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर मामले की सूचना दी। भारतीय दूतावास ने जानकारी दी कि फ्रांसीसी अधिकारियों ने हमें बताया कि दुबई से निकारगुआ जा रही एक फ्लाइट को हिरासत में लिया गया है। फ्लाइट में 303 यात्री सवार है, जिनमें अधिकतर भारतीय मूल के नागरिक हैं। दूतावास की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। घटना की जांच की जा रही है। यात्रियों की भलाई और सुरक्षा महत्वपूर्ण है।

यात्रियों को मिली बिस्तर सुविधा

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस लोक अभियोजन कार्यालाय ने जानकारी दी कि संगठित अपराध की विशेषज्ञ टीम मामले की जांच में जुटी है। मानव तस्करी का शक है। पूछताछ के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खबरों के मुताबिक, उड़ान रोम की लीजेंड एयरलाइंस द्वारा संचालित की जा रही है। वह दुबई से रवाना हुई। गुरुवार दोपहर तकनीकी खराबी की वजह से विमान छोटे वैट्री हवाईअड्डे पर उतरा था । इसी दौरान पुलिस को मानव तस्करी का अंदेशा हुआ। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वैट्री हवाई अड्डे के रिसेप्शन हॉल में बिस्तर लगा दिए गए।

यह भी पढ़ें – http://US: सुप्रीम कोर्ट से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को झटका, जल्द सुनवाई की अर्जी खारिज

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन