नई दिल्ली। ताइवान के तटीय क्षेत्र में बुधवार यानी आज सुबह 7.2 तीव्रता का तेज भूकंप आया। भूकंप के झटकों से राजधानी ताइपे के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई और दक्षिणी जापान तथा फिलीपींस के द्वीपों के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। पूर्वी ताइवान में कई इमारतें गिर गई हैं, इसमें अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 50 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।
ताइवान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सहायता के लिए इंडिया ताइपे एसोसिएशन ने भूकंप को देखते हुए एक हेल्पलाइन स्थापित की है। बता दें कि जो भी भारतीय नागरिक वहां फंसे हुए हैं, उनके लिए मोबाइल नंबर 0905247906 और ईमेल ad.ita@mea.gov.in सहायता के लिए जारी किया गया है।
खबरों के मुताबिक, ताइवान और ओकिनावा, जापान तथा फिलीपींस में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। ताइवान में इंटरनेट बंद होने की जानकारी मिली है। बता दें कि ताइवान टेलीविजन स्टेशनों ने भूकंप के केंद्र के पास ढह गई कुछ इमारतों के फुटेज दिखाए तथा मीडिया ने बताया कि कुछ लोग अभी फंसे हुए थे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, भूकंप के झटके शंघाई तक महसूस किए गए।
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…
बिग बॉस 18 के घर में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा…
नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अभी से कमर कस चुकी है.…
इकरा हसन ने सवाल उठाए और पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी तो लोगों…
कुछ देसी उपायों की मदद छोटे-छोटे से कीड़े और मच्छरों छुटकारा पाया जा सकता है.…
मिल्कीपुर में उपचुनाव की घोषणा न होने पर भाजपा प्रत्याशी ने उच्च न्यायालय में अपनी…