न्यू यॉर्क. एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स ने भी कभी नौकरी के लिए अप्लाई किया था. उन्होंने भी अपना सीवी भेजकर कंपनियों में अप्लाई किया था. उनके बायोडाटा में भी गलतियां थीं जैसा कि आज भी लोगों के सीवी में होती हैं. हालांकि आज दुनियाभर की सबसे बड़ी कंपनियों के मालिकों में उनका नाम ऊपर आता है. स्टीव जॉब्स द्वारा एक कंपनी को भेजा गया बायोडाटा करीब चार दशक बाद सुर्खियों में है. दरअसल, इस सीवी की अगले महीने नीलामी की जा रही है.1973 में बनाए गए एक इस पेज के सीवी की अनुमानित बोली 50,000 डॉलर है. ऑक्शन हाउस के मुताबिक, इसमें कई जगह स्पेलिंग और विराम चिह्न की गलतियां हैं.
1973 में नौकरी के लिए भेजे गए आवेदन में उनका नाम स्टीवन जॉब्स और कॉलेज का नाम ऑरेगन की जगह रीड लिखा हुआ है. बॉस्टन ऑक्शन हाउस आरआर ऑक्शन में इस पत्र की नीलामी होगी. आरआर ऑक्शन ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि स्पेशल ऐबिलिटीज सेक्शन में स्टीव ने टेक और डिजायन इंजीनियर लिखा था. इस बायोडाटा में कैलिफोर्निया की कंपनी हेवलट पैकर्ड का नाम हेवित पैकर्ड लिखा हुआ है.
ऑक्शन हाउस द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, ऐप्लिकेशन में स्टीव लिखते हैं कि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस है, लेकिन उनके पास कोई फोन नहीं है. स्टीव ने सीवी में इस बात का कहीं जिक्र नहीं किया है कि वह किस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं. यह नीलामी 8 से 15 मार्च के बीच होगी. स्टीव ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस सीवी को भेजने के तीन साल बाद ऐप्पल कंपनी की स्थापना की थी. 24 फरवरी 1955 को सैन फ्रांसिस्को में जन्मे स्टीव जॉब्स की मौत 2011 में 56 साल की उम्र में कैंसर से हुई थी. सीवी के अलावा जॉब्स से जुड़ी दो और वस्तुओं की भी नीलामी की जाएगी.
कस्टम ड्यूटी बढ़ने से बढ़े आईफोन के दाम, जानिए एप्पल की नई प्राइस लिस्ट
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…