Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Martha McSally Assaulted: US की पूर्व सीनेटर के साथ जॉगिंग करते वक्त हुई छेड़छाड़, इंस्टा वीडियो जारी कर दी जानकारी

Martha McSally Assaulted: US की पूर्व सीनेटर के साथ जॉगिंग करते वक्त हुई छेड़छाड़, इंस्टा वीडियो जारी कर दी जानकारी

नई दिल्ली: अमेरिका के एरिजोना की पूर्व सीनेटर मार्था मैकसैली (Martha McSally) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि बुधवार (8 नवंबर) को उनके साथ छेड़खानी की गई। उन्होंने बताया कि जब वो आयोवा में जॉगिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उनको पीछे से पकड़ लिया। क्या कहा मार्था […]

Advertisement
Martha McSally Assaulted: US की पूर्व सीनेटर के साथ जॉगिंग करते वक्त हुई छेड़छाड़, इंस्टा वीडियो जारी कर दी जानकारी
  • November 10, 2023 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका के एरिजोना की पूर्व सीनेटर मार्था मैकसैली (Martha McSally) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि बुधवार (8 नवंबर) को उनके साथ छेड़खानी की गई। उन्होंने बताया कि जब वो आयोवा में जॉगिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति ने उनको पीछे से पकड़ लिया।

क्या कहा मार्था ने?

57 वर्षीय रिपब्लिकन पार्टी की पूर्व सीनेटर(Martha McSally) ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर कहा कि वो नेब्रास्का बॉर्डर के पास काउंसिल ब्लफ्स में मिसौरी नदी के किनारे पर जॉगिंग कर रही थीं, तभी अचानक से एक व्यक्ति ने उनपर पीछे से हमला कर दिया और उनके साथ छेड़छाड़ किया।

मार्था मैकसैली ने बताया कि उन्होंने हमलावर के साथ मुकाबला किया। उन्होंने कहा, “मैंने उससे लड़ने का फैसला किया और मैं उसके पीछे भागी। मैंने अपनी पानी की बोतल उसपर फेंक दी। मैंने झाड़ियों में उसका पीछा किया, जहां वो छिप गया। मैंने फिर 911 पर कॉल किया और पुलिस के आने का इंतजार करने लगी।”

मार्था ने फिर आगे कहा कि वो अभी पूरी तरह से ठीक हैं। हालांकि, उन्हें बहुत कुछ अभी प्रोसेस करना है।

 

आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाकाम

काउंसिल ब्लफ पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 10:53 बजे मार्था मैकसैली पर हमला हुआ। उनपर ये हमला I-480 अंडरपास के पास एक सर्विस रोड पर हाफन नदी के एज पार्क में हुआ।

बता दें कि पुलिस हमलावर को पकड़ने ने नाकाम रही है। पुलिस ने बताया कि हमलावर की उम्र 25 से 40 साल के बीच थी और वो हृष्ट-पुष्ट था। साथ ही पुलिस ने कहा कि हम उसे पकड़ने में असफल रहे।

यह भी पढ़ें: DELHI ODD EVEN RULE: राजधानी में ऑड-ईवन लागू नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार पर छोड़ा फैसला

रेप विक्टिम हैं मार्था

जानकारी हो कि मार्था मैकसैली(Martha McSally) यूएस की सीनेटर बनने से पहले एयरफोर्स में 20 सालों से अधिक काम कर चुकी हैं। इस बीच किसी सीनियर अधिकारी ने उनका रेप किया था। इसकी जानकारी मार्था ने सेना में यौन उत्पीड़न पर 2019 की सीनेट सुनवाई के दौरान दी थी अपने इस दर्दनाक अनुभव का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी सालों की चुप्पी को तोड़ने की जरूरत महसूस हुई।

Advertisement