Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • USA: महिला के सीने पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ऑटोग्राफ, अब उनके व्यवहार की हो रही आलोचना

USA: महिला के सीने पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ऑटोग्राफ, अब उनके व्यवहार की हो रही आलोचना

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से पुराना नाता है. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल साल 2015 का ट्रंप का एक वीडियो अब अमेरिका में होने वाले चुनाव से पहले तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है […]

Advertisement
USA: महिला के सीने पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिया ऑटोग्राफ, अब उनके व्यवहार की हो रही आलोचना
  • September 22, 2023 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विवादों से पुराना नाता है. एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया कि विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल साल 2015 का ट्रंप का एक वीडियो अब अमेरिका में होने वाले चुनाव से पहले तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रंप अपने चुनावी कैंपेन दौरान एक महिला के सीने पर ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्रंप के इस व्यवहार की आलोचना की जा रही है.

क्या है मामला?

दरअसल साल 2015 में ट्रंप अमेरिका के लोवा में चुनावी कैंपेन कर रहे थे. इस चुनावी कैंपेन के दौरान वह अचानक एक रेस्तरां में पहुंचे. वहां की एक महिला वेटर ने डोनाल्ड ट्रंप से उन्हें ऑटोग्राफ देने को कहा और ट्रंप ने ऐसा ही करते हुए ऑटोग्राफ दे दिया. लेकिन जिस बात के लिए ट्रंप की आलोचना की जा रही है वो ये है कि उन्होंने उस महिला वेटर के सीने पर ऑटोग्राफ दिया. हालांकि उस महिला ने खुद ही उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था. अब इतने साल के बाद ट्रंप का ऑटोग्राफ वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसको लेकर उनकी आलोचना की जा रही है.

ट्रंप को लेकर क्या है अमेरिका के जनता की राय?

साल 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. इस चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से फिर एक बार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी है. ऐसे में ट्रंप अमेरिका में आगामी चुनाव से पहले लगातार कैंपेन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव से पहले एक सर्वे कराया गया. इस सर्वे के मुताबिक अमेरिका के 46 फीसदी लोग ट्रंप को दोबारा राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस सर्वे में एक सवाल किया गया कि अमेरिका को राष्ट्रीय संकट से निकालने में कौन सा राष्ट्रपति बेहतर काम करेगा. इसके जवाब में 51 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप को वोट किया. जबकि मात्र 44 फीसदी लोगों ने बाइडेन के समर्थन में अपना मत दिया.

Chandramukhi 2: कंगना रणौत का फिल्म पर बड़ा बयान, ‘चंद्रमुखी 2’ पर नई अपडेट आई सामने

Tags

Advertisement