Advertisement

Twitter का पूर्व कर्मचारी पाया गया दोषी, इस ताकतवर शख्‍स की कर रहा था जासूसी

नई दिल्ली: नई दिल्ली: दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क ट्विटर की पॉलिसी को लेकर काफी सवाल उठाते रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने ट्विटर की डील भी रद्द कर दी. फिलहाल मामला कोर्ट में है, लेकिन इसी दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने फिर ट्विटर की पॉलिसी और यूजर्स के डेटा […]

Advertisement
Twitter का पूर्व कर्मचारी पाया गया दोषी, इस ताकतवर शख्‍स की कर रहा था जासूसी
  • August 10, 2022 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नई दिल्ली: दुनिया के सबसे रईस आदमी एलन मस्क ट्विटर की पॉलिसी को लेकर काफी सवाल उठाते रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने ट्विटर की डील भी रद्द कर दी. फिलहाल मामला कोर्ट में है, लेकिन इसी दौरान एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने फिर ट्विटर की पॉलिसी और यूजर्स के डेटा सेफ्टी पर बड़ा सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल ट्विटर के एक पूर्व कर्मचारी अहमद अबूअम्मो को सऊदी क्राउन प्रिंस, उनके करीबी सहित अन्य सऊदी अधिकारियों के लिए जासूसी करने का दोषी ठहराया गया है. मंगलवार को सऊदी नागरिक को विदेशी सरकार के अवैध एजेंट होने, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी के अलावा कई अन्य आपराधिक मामलों में दोषी ठहराया गया.

बेचा यूजर्स का डेटा

अमेरिकी अभियोजक कॉलिन सैम्पसन के मुताबिक, अहमद ने बड़ी संख्या में ट्विटर यूजर्स की जानकारी लगभग 1 लाख डॉलर कैश और 40 हजार डॉलर की घड़ी के बदले सऊदी क्राउन प्रिंस के किसी नजदीकी को बेची थी. वह उन लोगों की जानकारी सऊदी सरकार को दिया था जो सरकार की आलोचना करते थे. इस ट्विटर कर्मचारी के पास कंपनी के लगभग सभी यूजर्स की जानकारी थी. रिपोर्ट के अनुसार जूरी ने इस मामले में सुनवाई के बाद निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले तीन दिनों तक विचार किया. इसके बाद कोर्ट ने अहमद को 11 आरोपों में से 6 पर दोषी ठहरा जबकि बाकी से बरी कर दिया.

डेटा लीक करने के बाद छोड़ी नौकरी

बता दें कि जिस वक्त आरोपी कर्मचारी के पास यूजर्स डेटा का एक्सेस था, उस वक्त ट्विटर पर यूजर्स की ईमेल आईडी, जन्म तिथि, फोन नंबर के अलावा निजी डेटा आदि दिखता था. अपना मिशन पूरा करने के बाद, ट्विटर से अहमद ने 2015 में नौकरी छोड़ दिया फिर सिएटल में अमेजॉन में जॉइन किया. हालांकि अहमद के वकील एंजेला चुआंग ने सुविचारित बात कहा कि यह अहमद को फंसाने की एक साजिश थी और अगर अभियोजन किसी के पीछे करने का शोक रखते है तो उन्हें अली अलज़बारा को पकड़ना चाहिए. क्योंकि वह संयुक्त राज्य अमेरिका से फरार हो गया था।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement