Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • RBI के बाद अब बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर बन सकते हैं रघुराम राजन!

RBI के बाद अब बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर बन सकते हैं रघुराम राजन!

बैंक आफ इंग्लैंड के नये गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन भी हैं. प्रमुख अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रपट के अनुसार ब्रिटेन की सरकार ने बैंक आफ इंग्लैंड के नये गवर्नर की तलाश शुरू कर दी है. नया गवर्नर अगले साल से कार्यभार संभालेगा. रघुराम राजन

Advertisement
रघुराम राजन
  • April 24, 2018 2:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

न्यूयॉर्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद संभाल सकते हैं. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार रघुराम राजन बैंक आफ इंग्लैंड के गवर्नर की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजन दुनिया के जाने-माने इकोनॉमिस्ट में शामिल हैं और इस पद के लिए उनकी दावेदारी मजबूत है. आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंग्लैंड ब्रिटेन का सेंट्रल बैंक है. अभी कनाडा के मार्क कार्ने इसके गवर्नर हैं.

यूनाइटेड किंगडम के चांसलर फिलिप हैमंड ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के अगले गर्वनर की चयन प्रक्रिया शुरु कर दी है. इंग्लैंड के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्नी का कार्यकाल जून, 2019 में खत्म हो रहा है. वह यूके सेंट्रल बैंक के इतिहास में पहले विदेशी गवर्नर थे. वहीं यूनाइटेड किंगडम के अखबार फायनेंशियल टाइम्स के एक आर्टिकल में लिखा है कि शिकागो के अति सम्मानित अर्थशास्त्री और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आकृष्ट करना एक अप्रत्याशित कदम होगा.

इंग्लैंड के वित्तमंत्री फिलिप हेमंड ने संकेत दिये हैं कि कार्ने के उत्तराधिकारी की तलाश जारी है और अगला गवर्नर भी विदेशी हो सकता है. वहीं फायनेंशियल टाइम्स में लिखा गया है कि जाने-माने अर्थशास्त्री व भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बैंक का गवर्नर बनना बड़ी बात होगी. अखबार के अनुसार संभावित दावेदारों में भारतीय मूल की ही एक और हस्ती सृष्टि वाडेरा भी हैं.

नोटबंदी का फ़ैसला बिना सोचे-समझे लिया गया था, नहीं हुआ कोई फायदा: रघुराम राजन

रघुराम राजन बोले- यूनिवर्सिटी में किसी को भी ‘एंटी नेशनल’ बताकर चुप नहीं कराया जाना चाहिए

Tags

Advertisement