Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद हैं. फ़िलहाल उनको इस मामले में राहत नहीं मिलती दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान को अटक जेल से निकाल कर रावलपिंडी की अडियाला जेल ले जाया गया. गौरतलब है कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने बीते सोमवार को पूर्व पीएम की जेल बदलने का आदेश दिया था. ऐसे में उन्हें अटक जेल से अदियाला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की जेल कोर्ट के आदेश पर बदल दी गई है. इस दौरान उन्हें भारी सुरक्षा के बीच ले जाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक इमरान की जेल बदलने के समय उनको जेल वैन से ले जाया गया. जिसके पीछे एक एंबुलेंस भी चल रही थी. बता दें कि पीटीआई प्रमुख इमरान खान को इसी साल 5 अगस्त को तोशाखाना मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद अगस्त महीने से ही वो पंजाब प्रान्त के अटक जेल में बंद थे. हालांकि उनकी सजा न्यायालय द्वारा 29 अगस्त को निलंबित कर दी गई थी लेकिन सिफर मामले में उनको अभी भी राहत नहीं मिली है.
गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने बीते अगस्त में इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) में याचिका दायर कर इमरान खान की पारिवारिक पृष्ठभूमि, राजनीतिक और सामाजिक रूतबे को ध्यान में रखते हुए रावलपिंडी की अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया था. जहां A श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध हैं. जिसके बाद IHC के मुख्य न्यायाधीश ने पीटीआई प्रमुख इमरान खान को अटक जेल से अदियाला जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया.
World Cup 2023: 7 साल बाद पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप के लिए पहुंची भारत
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…