विश्वभर में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के करोड़ों प्रशंसक हैं. बराक ओबाम के साथ ही उनकी पत्नी मिशेल ओबामा व उनकी दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं बटोरती हैं.
न्यूयार्क. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कार्यकाल खत्म होने के बावजूद अपने देशवासियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला जब ओबामा ने ट्विटर पर अपने परिवार की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर पर लगभग 25 हजार लोगों ने कमेंट किया और करीब दो लाख लोगों ने इसे रिट्वीट किया. ओबामा ने तस्वीर शेयर की ही थी कि मात्र कुछ ही घंटों में इसपर 11 लाख लाइक आ गए.
शेयर की गई तस्वीर में ओबामा अपनी पत्नी मिशेल ओबामा, बेटी साशा और मालिया के साथ खिलखिलाते नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ओबामा ने लिखा है कि ‘ओबामा परिवार की ओर से हम आपका धन्यवाद करते हैं’. बता दें कि ओबामा ट्विटर पर दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा फालो किए जाने वाली व्यक्ति हैं. ओबामा को करीब 10 करोड़ लोग ट्विटर पर फॉलो करते हैं. पहले नंबर पर अभिनेत्री केटी पैरी आती है जिन्हें 10 करोड़ 70 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि दूसरे नंबर सिंगर जस्टिन बीबर आते हैं जिन्हें 10 करोड़ 40 लाख लोग फॉलो करते हैं.
From the Obama family to yours, we wish you a Happy Thanksgiving full of joy and gratitude. pic.twitter.com/xAvSQwjQkz
— Barack Obama (@BarackObama) November 23, 2017
गौरतलब है कि न सिर्फ ओबामा बल्कि उनकी पत्नी मिशेल व उनकी दोनों बेटियां भी सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. कभी इनकी तस्वीरें वायरल होती हैं तो कभी कोई खास वीडियो. बता दें कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए ओबामा का भारत के प्रति खास लगाव देखने को मिलता रहा है. अपने कार्यकाल के दौरान व कार्यकाल खत्म होने के बाद भी ओबामा भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय रहते है.
1 दिसंबर को भारत आएंगे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, यंग लीडर्स के साथ दिल्ली में करेंगे टाउन हॉल
Diwali 2017: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मनाई दिवाली