नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ कल वापस पाकिस्तान लौट सकते हैं. इससे पहले नवाज शरीफ ब्रिटेन से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक शरीफ यहां कुछ चुनिंदा लोगों से मुलाकात भी करने वाले हैं. इसके बाद चार्टर्ड विमान से कल पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के प्रमुख नवाज शरीफ बीते गुरुवार देर रात दुबई पहुंचे है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं. जहां से वो कल पाकिस्तान पहुंचेंगे. ऐसा इस लिए है क्योंकि वह एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए जेद्दा में रुक गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार नवाज शरीफ के दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्हें विशेष तरह का प्रोटोकॉल दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक नवाज अपने दुबई प्रवास के दौरान कुछ खास लोगों के एक समूह से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शनिवार की सुबह इस्लामाबाद के लिए रवाना होंगे जहां से फिर लाहौर के लिए रवाना होंगे.
मुस्लिम लीग नवाज के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ बीते कई वर्षों से ब्रिटेन में स्व-निर्वासित जीवन जी रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नवाज अब 21 अक्तूबर को पाकिस्तान लौटने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान लौट कर वह होने वाले आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं. नवाज शरीफ अल-अजीजिया मामले और एवनफिल्ड मामले में दोषी ठहराए गए थे लेकिन अब पाकिस्तान हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद नवाज शरीफ के वतन वापसी का रास्ता साफ हो गया है.
India Canada Row: कनाडा के 41 राजनयिकों ने छोड़ा भारत, विदेश मंत्री ने दी जानकरी
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…
गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 32…
पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर ढह गया है. गाबा…