पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान की सरकार सेना के निर्देशों के अनुसार काम करती है. उन्होंने ये भी कहा कि वे दोबारा पाकिस्तान के पीएम कभी नहीं बनना चाहते.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने एक बयान में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का पीएम पाकिस्तान की सेना के इशारे पर काम करता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में संविधान के अनुसार शासन होना चाहिए लेकिन ऐसा होता नहीं है. अब्बासी ने कही कि पाकिस्तान अपनी गलतियों से सबक नहीं ले रहा, सरकारी कामकाज में सेना का दखल ठीक नहीं है. यहां तक कि खक्कानी ने दोबारा प्रधानमंत्री पद पर जाने से साफ इनकार कर दिया. वे बोले मैं दोबारा पाकिस्तान का पीएम कभी नहीं बनना चाहता.
दूसरी ओर शनिवार को पाकिस्तान की सेना ने कहा कि वह ‘युद्ध के लिए हमेशा तैयार’ है लेकिन उसने अपने लोगों के हित में शांति के रास्ते पर चलना पसंद किया है. बता दें कि पाक सेना का ये बयान दरअसल भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के उस बयान के जवाब में आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय जवानों की बर्बर हत्या का ‘बदला’ लेने के लिए ‘कड़ी कार्रवाई’ की जरूरत है. दुनिया टीवी को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने कहा कि देश का आतंकवाद से लड़ने का लंबा रिकॉर्ड रहा है और ‘हम शांति के लिए कीमत जानते हैं.’
पाकिस्तान चुनाव में इमरान खान की जीत पर बोले कपिल देव- उम्मीद है दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होंगे