इस्लामाबाद.पनामा पेपर में नाम आने के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चले रहे मुकदमे में पाकिस्तान की एकाउंटैबलिटी कोर्ट यानी जवाबदेही न्यायालय ने लंदन के एवेनफील्ड में 4 फ्लैट्स खरीदने के मामले में भ्रष्टाचार के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल, बेटी मरयम नवाज शरीफ को 7 साल और दामाद कैप्टन सफदर को 1 साल की जेल की सजा सुनाई है. नवाज और मरयम पर सजा के साथ-साथ 80 लाख पाउंड और 20 लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है. पाकिस्तान में 25 जुलाई को संसदीय चुनाव से पहले नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जेल और जुर्माना का ये फैसला शाहबाज शरीफ की अगुवाई में चुनाव लड़ रहे पीएमएल-एन के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है
नवाज शरीफ इस समय लंदन में ही हैं जहां उनकी पत्नी कुलसुम नवाज का कैंसर का इलाज चल रहा है और उनकी बेटी मरयम उनके साथ ही है. दामाद कैप्टन पाकिस्तान में हैं लेकिन फैसले के दौरान वो कोर्ट में नहीं थे. नवाज शरीफ के परिवार ने फैसला टालने की अपील की थी लेकिन कोर्ट ने इसे मानने से मना कर दिया. लंदन के पार्क लेन में एवेनफील्ड हाउस में नवाज शरीफ परिवार के 4 फ्लैट्स होने की बात का खुलासा 2016 में पनामा पेपर लीक से हुआ था. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 28 जुलाई को उस समय के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पद पर बने रहने के अयोग्य करार देते हुए नेशनल एकाउंटैबिलिटी ब्यूरो को पनामा पेपर के खुलासों के आधार पर शरीफ परिवार के खिलाफ एनएबी कोर्ट में केस चलाने का आदेश दिया था.
सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में चल रहा था आय से अधिक संपत्ति से लंदन में 4 फ्लैट्स खरीदने का मामला
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस इजाजुल अहसन की निगरानी में चली सुनवाई के बाद एनएबी कोर्ट के जज बशीर अहमद ने नवाज शरीफ को आय से अधिक संपत्ति रखने और उससे लंदन में फ्लैट्स खरीदने के आरोप में 10 साल और जांच में सहयोह नहीं करने के लिए 1 साल की सजा सुनाई है जो साथ-साथ चलेगी इसलिए नवाज अगर पाकिस्तान लौटे तो कुल 10 साल जेल में काटने होंगे. इसी तरह बेटी मरयम नवाज शरीफ को 7 साल अपराध के लिए उकसाने और 1 साल जांच में सहयोग नहीं करने के लिए सुनाया गया है जो साथ-साथ चलेगा मतलब मरयम 7 साल जेल में रहेंगी अगर वो भी लंदन से लौटीं तो.
नवाज के दामाद कैप्टन सफदर को एनएबी की जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में 1 साल की सजा सुनाई गई है जो पाकिस्तान में हैं और इस फैसले के बाद कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं. जब कोर्ट ये सजा सुना रहा था तो नवाज शरीफ का परिवार और पूर्व मंत्री इशाक डार लंदन के एवेनफील्ड फ्लैट्स में टीवी पर लाइव कवरेज देख रहे थे. मरयम ने फैसला से पहले कहा था कि उन्हें अल्लाह पर भरोसा है. फैसला और सजा के ऐलान के बाद नवाज के परिवार से प्रतिक्रिया नहीं आई है. नवाज और मरयम ने फैसला 7 दिन टालने की अपील की थी ताकि वो फैसले के वक्त कोर्ट में रह सकें लेकिन कोर्ट ने इसे ठुकरा दिया.
लंदन के एवेनफील्ड फ्लैट्स के अलावा एनएबी कोर्ट में 2 और मामले चल रहे हैं नवाज शरीफ के खिलाफ
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एनएबी ने नवाज शरीफ के परिवार के खिलाफ कोर्ट में तीन रेफरेंस यानी मामले रखे थे. ये पहला मामला था जिसमें लंदन के एवेनफील्ड में 4 फ्लैट्स खरीदने का आरोप है. जांच एजेंसी एनएबी का कहना है कि ये फ्लैट्स आय से अधिक संपत्ति से जमा किए गए भ्रष्टाचार के पैसे से खरीदे गए. नवाज शरीफ का परिवार का कहना था कि ये पैसे वाजिब कमाई के पैसे से खरीदे गए हैं लेकिन वो कमाई का वो स्रोत एनएबी या कोर्ट को नहीं बता सके. सितंबर में इस मामले की सुनवाई शुरू हुई थी और अक्टूबर में कोर्ट ने नवाज शरीफ के परिवार पर आरोप तय कर दिए थे. जांच एजेंसी ने शरीफ के बेटे हसन नवाज और हुसैन नवाज के एवेनफील्ड के फ्लैट्स नंबर 16, 16 ए, 17 और 17 ए को लेकर दिए गए विरोधाभासी बयान को बड़ा सबूत माना. जांच एजेंसी एनएबी ने कोर्ट में कुल 21 गवाह पेश किए.
नवाज शरीफ के परिवार पर एवेनफील्ड फ्लैट्स के अलावा पनामा पेपर लीक से सामने आए मामलों के आधार पर एनएबी कोर्ट में अल अजीजिया स्टील मिल और फ्लैगशिप इन्वेस्टमेंट मामले में भी केस चल रहा है. नवाज शरीफ और मरयम सुनवाई से दौरान कई बार कोर्ट के सामने पेश हुए लेकिन कैंसर का इलाज लंदन में करा रहीं पत्नी कुलसुम नवाज को देखने नवाज जून में लंदन चले गए और तब से वो वहीं हैं. मरयम भी उनके साथ लंदन में हैं. कोर्ट के फैसले के बाद नवाज शरीफ और मरयम को जेल की सजा काटने के लिए पाकिस्तान लौटना होगा जो पाकिस्तान के अब तक के इतिहास को देखते हुए संभव नहीं दिखता.
लंदन के उसी फ्लैट में फैसला लाइव देखने पहुंची मरयम नवाज शरीफ का वीडियो है जिसमें वो कह रही हैं कि उन्हें अल्लाह पर भरोसा है:
सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो से शर्मिंदा पाकिस्तान आर्मी का आतंकियों पर दबाव, भारत में करो बड़ा धमाका
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करियर का शटर डाउन, जिंदगी भर नहीं लड़ पाएंगे चुनाव
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…