पूर्व मलेशियाई PM महातिर मोहम्मद ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर, गाजा से की कश्मीर की तुलना

नई दिल्ली: मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ जहर उगला है. उन्होंने कश्मीर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. महातिर ने हमास के हमले के बाद इजरायली सेना की ओर से गाजा में की जा रही कार्रवाई की तुलना कश्मीर में भारत की गतिविधियों से की है.

महातिर मोहम्मद ने क्या कहा?

पूर्व मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जिस तरह से इजरायल की सेना गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी नागरिकों पर जुल्म ढा रही हैं, वैसे ही भारत कश्मीर में सालों से करता रहा है. बता दें कि यह वही महातिर मोहम्मद हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री रहने के दौरान भारत के भगोड़े जाकिर नाइक को मलेशिया में न सिर्फ शरण दी थी बल्कि पूरा संरक्षण भी दिया था.

पाक उच्चायोग ने शेयर किया वीडियो

बता दें कि कश्मीर में भारत के विलय के दिन 27 अक्टूबर को पाकिस्तान काला दिवस मना रहा था. इस दौरान शुक्रवार को पाकिस्तानी उच्चायोग ने मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया. इस वीडियो में महातिर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने इजरायल का समर्थन करने वाले पश्चिमी देशों पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Tags

"Israel-Hamas WarBreaking NewsHamas attacked IsraelIndiainkhabarIsrael targeting Gaza stripmahathir mohamadMahathir Mohamad On IndiaMahathir Mohamad on Jammu KashmirmalaysiaMalaysia former Prime Minister Mahathir Mohamadpro-Pakistani Mahathir Mohamadइजरायल हमास जंगजम्मू कश्मीर पर महातिर मोहम्मद के आपत्तिजनक बयानमलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद
विज्ञापन