Advertisement

चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का हार्ट अटैक से निधन, 68 की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली: चीन के पूर्व पीएम ली केकियांग का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 26 अक्टूबर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और 27 अक्टूबर को शंघाई में पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का निधन हो गया. इस बात की जानकारी चीनी मीडिया ने शुक्रवार को दी है. बता दें कि ली केकियांग […]

Advertisement
चीन के पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का हार्ट अटैक से निधन, 68 की उम्र में ली अंतिम सांस
  • October 27, 2023 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीन के पूर्व पीएम ली केकियांग का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 26 अक्टूबर को अचानक दिल का दौरा पड़ा और 27 अक्टूबर को शंघाई में पूर्व प्रधानमंत्री ली केकियांग का निधन हो गया. इस बात की जानकारी चीनी मीडिया ने शुक्रवार को दी है. बता दें कि ली केकियांग ने अपने कार्यकाल के दौरान आर्थिक सुधारों के समर्थन में आवाज उठाई थी।

आधी रात में ली अंतिम सांस

आपको बता दें कि सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी में 68 वर्षीय ली केकियांग पिछले साल सेवानिवृत्त होने तक वह दूसरे सबसे शक्तिशाली व्यक्ति थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पुनर्जीवित करने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन शुक्रवार आधी रात में ली केकियांग का निधन हो गया. सत्ता का कोई आधार न होने के बावजूद ली केकियांग पार्टी में आगे बढ़े और एक समय ऐसा आया कि उन्हें राष्ट्रपति की शीर्ष भूमिका के रूप में भी चुना गया था।

दस साल तक पीएम पद पर रहे ली

आपको बता दें कि ली केकियांग 2013 से 2023 तक चीन के पीएम पद पर भी रह चुके हैं. उन्हें शुरू में एक अर्थशास्त्री के रूप में चीन की अर्थव्यवस्था की बागडोर सौंपी गई थी, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जैसे-जैसे सत्ता हासिल की उनके करियर के अंत में उन्हें किनारे कर दिया गया। वहीं ली केकियांग की मृत्यु पर पूरा चीन शोक में है।

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement